scriptसांड से टकराई गोरखपुर से प्रयागराज जाने वाली वंदेभारत ट्रेन, बड़ा हादसा होते-होते बचा | Patrika News
गोरखपुर

सांड से टकराई गोरखपुर से प्रयागराज जाने वाली वंदेभारत ट्रेन, बड़ा हादसा होते-होते बचा

बुधवार को सुबह गोरखपुर से प्रयागराज जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस बभनान के पास ट्रैक पर आए सांड से टकरा गई। इस घटना में फिलहाल कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

गोरखपुरFeb 05, 2025 / 04:47 pm

anoop shukla

गोंडा रेल खंड के बभनान रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर के समीप उस समय बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब गोरखपुर की तरफ से आ रही अप बंदे भारत ट्रेन से एक सांड टकरा गया। संयोग ठीक था कि ट्रेन ड्राइवर दूर से ही टहल रहे सांड को देख किया और वह इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन की गति को नियंत्रित कर दिया।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर जेल में बंद पाकिस्तानी कैदी रिहा, सुरक्षा बल उसे लेकर हुए दिल्ली रवाना

बभनान में रेल पटरी पर आया सांड, इमरजेंसी ब्रेक के बाद भी टकराई

रोज की तरह आज भी बुधवार की सुबह 7:21बजे गोरखपुर से चलकर अयोध्या लखनऊ होते हुए इलाहाबाद जाने वाली वंदे भारत ट्रेन बभनान से गुजर रही थी कि स्टेशन के पश्चिमी छोर पर शुगर साइडिंग के समीप ट्रैक पर अचानक एक सांड आ गया । चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकना चाहा पर सांड ट्रेन से टकरा गया। जिसके चलते ट्रेन 7:21 से 7:45 तक बभनान में खड़ी रही।ट्रेन खड़ी होने की सूचना पर तत्काल परिचालन विभाग कपॉइंट मैन सहित गेटमैन भी मौके पर पहुंच गए। सांड को हटा हटाकर ट्रैक को साफ कर आवागमन के लिए बहाल किया तब जाकर ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना हो पाई । इस संबंध में आन ड्यूटी रेलवे स्टेशन मास्टर ने बताया कि वंदे भारत से एक सांड टकरा गया था। ट्रैक साफ होने के बाद वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई।

Hindi News / Gorakhpur / सांड से टकराई गोरखपुर से प्रयागराज जाने वाली वंदेभारत ट्रेन, बड़ा हादसा होते-होते बचा

ट्रेंडिंग वीडियो