scriptगोरखपुर में फिर होटल पर लगा वैश्यावृति कराने का आरोप, ग्रामीणों ने होटल को घेर कर किया प्रदर्शन | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में फिर होटल पर लगा वैश्यावृति कराने का आरोप, ग्रामीणों ने होटल को घेर कर किया प्रदर्शन

गोरखपुर में एक बार फिर होटल में गलत धंधा होने के अंदेशा में ग्रामीणों ने होटल को घेर कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला।

गोरखपुरFeb 07, 2025 / 11:25 am

anoop shukla

गोरखपुर में इन दिनों पुलिस लगातार होटलों में देह व्यापार की सूचना पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। हाल ही में पुलिसिया कारवाई के बाद कई ऐसे होटल सील किए गए हैं जहां हुक्काबार और अन्य गलत धंधे हो रहे थे।
यह भी पढ़ें

संतकबीर नगर में लूट की घटना को छुपाने पर SP का बड़ा एक्शन, थानेदार सस्पेंड

होटल में वेश्यावृति का धंधा होने की सूचना पर ग्रामीणों ने मचाया बवाल

ऐसा ही एक मामला गोरखपुर जिले के दक्षिणांचल के सिकरीगंज इलाके में बनकटी गांव के समीप एक होटल में देह व्यापार का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने होटल को घेरकर प्रदर्शन किया। जब होटल पर हंगामे की सूचना पुलिस को मिली तब पुलिस आनन फानन में पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। फिलहाल राहत की बात रही की कोई भी गलत काम प्रकाश में नहीं आया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि होटल में कई दिनों से युवक और युवतियां जाते-आते दिख रहे थे। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था। बृहस्पतिवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने होटल को घेर लिया और प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों का आरोप है कि होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। गांव के पास इस तरह के गलत काम को नहीं होने दिया जाएगा।

पुलिस की छापेमारी में नहीं मिले कोई गलत काम

प्रदर्शन की सूचना पर सिकरीगंज पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने बातचीत कर ग्रामीणों को शांत कराया और इसके बाद होटल की तलाशी ली गई। हालांकि, होटल में देह व्यापार के किसी भी तरह के साक्ष्य पुलिस को मौके पर नहीं मिले और न ही कोई संदिग्ध मिला। जांच करने के बाद पुलिस लौट गई।SO सिकरीगंज कमलेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर होटल की जांच की गई, लेकिन मौके पर देह व्यापार से संबंधित साक्ष्य नहीं मिले हैं। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में फिर होटल पर लगा वैश्यावृति कराने का आरोप, ग्रामीणों ने होटल को घेर कर किया प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो