scriptसीएम सिटी में स्मार्टफोन नहीं है तो नहीं हो पाएगा टूटी हड्डी का इलाज, जिला अस्पताल में अब हुई यह समस्या | Patrika News
गोरखपुर

सीएम सिटी में स्मार्टफोन नहीं है तो नहीं हो पाएगा टूटी हड्डी का इलाज, जिला अस्पताल में अब हुई यह समस्या

गोरखपुर जिला अस्पताल इस समय नई समस्या से जूझ रहा है। यहां मरीजों को एक्सरे की हार्ड कॉपी नहीं मिल पा रही है, प्रिंट निकालने वाली मशीन खराब है। ऐसे में सैकड़ों लोगों को इलाज में दिक्कत आ रही है।

गोरखपुरFeb 06, 2025 / 11:11 am

anoop shukla

जिला अस्पताल गोरखपुर में मौजूदा समय में हड्डियों में चोट और टूट के शिकार मरीजों के सामने बड़ी समस्या सामने आ गई है। यहां एक्सरे प्रिंटिंग मशीन में एक पार्ट के टूट जाने के कारण मरीजों को एक्सरे के बाद रिपोर्ट की हार्डकॉपी नही मिल पा रही है। ऐसे में जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है उनको फोटो नहीं मिल पा रहा है।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर DM ने बड़े पैमाने पर किया प्रशासनिक फेरबदल, कई SDM के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव

एक्सरे की प्रिंटिंग मशीन खराब, कुछ दिन तक बनी रहेगी समस्या

इस समस्या से उन्हें सबसे दिक्कत हो रही है जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है। ऐसे में उन्हें निजी अस्पतालों में जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, या फिर दर्द सहते हुए मशीन सही होने का इंतजार करें। एक अनुमान के मुताबिक जिला अस्पताल में हर रोज सैकड़ों लोग हड्डी से जुड़ी समस्याओं के इलाज के लिए आते हैं। एक्सरे के बाद प्लेट डॉक्टर को दिखाना पड़ता है। मशीन खराब होने से प्लेट न निकलने से दिक्कत हो रहेंगे। जिनके पास स्मार्ट फोन है वो तो फोटो खींच कर डॉक्टर को दिखा दे रहे हैं लेकिन जिनके पास नहीं है उन्हें बहुत दिक्कत आ रही है। जिला अस्पताल के जिम्मेदारों के मुताबिक यह समस्या अभी दो, तीन दिन तक बनी रह सकती है। मशीन में जो खराबी आई है उसका सामान भेजा जा चुका है जल्द ही गोरखपुर आ जाएगा।

Hindi News / Gorakhpur / सीएम सिटी में स्मार्टफोन नहीं है तो नहीं हो पाएगा टूटी हड्डी का इलाज, जिला अस्पताल में अब हुई यह समस्या

ट्रेंडिंग वीडियो