scriptगोरखपुर में पुलिसकर्मियों का लोन घोटाला…SSP ने लोन न भरने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कारवाई की चेतावनी दी | Policemen loan scam in Gorakhpur… SSP warned of strict action against policemen who do not repay their loans | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में पुलिसकर्मियों का लोन घोटाला…SSP ने लोन न भरने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कारवाई की चेतावनी दी

गोरखपुर में पुलिसकर्मियों का अजब खेल उजागर हुआ है। यहां दर्जन भर पुलिसकर्मी जिनका खाता SBI में है ने लोन लेकर खाता ही क्लोज कर दिया।

गोरखपुरFeb 15, 2025 / 01:38 pm

anoop shukla

गोरखपुर में अजीब तरह का मामला आया है यहां चौदह पुलिसकर्मियों ने SBI से लाखों रुपए का लोन लिया या लेकिन किस्त चुकाने के बजाय खाता ही दूसरे बैंक में ट्रांसफर करा लिए। जब पुलिसकर्मियों को महीनों तक किश्त न जमा होने पर जब बैंक ने नोटिस भेजा, तो किसी ने जवाब नहीं दिया। अब बैंक ने SSP को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। मालूम हो कि पुलिसकर्मियों के वेतन खाते SBI में थे, इसी का फायदा उठाते हुए पुलिसकर्मियों ने लोन ले लिया। जब तक वेतन खाता SBI में था, तब तक किस्तें कटती रहीं। फिर इन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा में नया खाता खुलवाया और लोन भरना बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें

देवरिया में CBI की रेड…इनकम टैक्स अधिकारी ऑफिस का OS घूस लेते रंगे हाथ दबोचा गया

NPA होने पर बैंक ने SSP को भेजी सूचना

जब लंबे समय तक किस्त पुलिसकर्मियों ने नहीं जमा किया तब NPA हो गया। नोटिस भेजा गया तब उसका भी जवाब नहीं आया। जांच में पता चला कि इनमें से 9 पुलिसकर्मियों का पहले ही ट्रांसफर हो चुका है। अब सभी को विभागीय पत्र भेजकर रिकवरी की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि बैंक से शिकायत मिली है और सभी पुलिसकर्मियों को बकाया चुकाने के निर्देश दिए जा रहे हैं। अगर इसके बाद भी लोन जमा नहीं किया गया, तो विभागीय कार्रवाई होगी।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में पुलिसकर्मियों का लोन घोटाला…SSP ने लोन न भरने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कारवाई की चेतावनी दी

ट्रेंडिंग वीडियो