scriptगोरखपुर के नक्षत्रशाला के बहुरे दिन…3D तकनीकी से दर्शकों को मिलेगा खगोलीय घटना का रोमांच | The bright days of the planetarium of Gorakhpur… 3D technology will give the audience the thrill of the astronomical event | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर के नक्षत्रशाला के बहुरे दिन…3D तकनीकी से दर्शकों को मिलेगा खगोलीय घटना का रोमांच

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में विकास के कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। इसी कड़ी में वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला में पूरी मशीनों को बदलकर अत्याधुनिक किया जाएगा।

गोरखपुरFeb 14, 2025 / 12:24 pm

anoop shukla

गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला के दिन बहुरने वाला है, अब यहां दुनिया का सबसे उन्नत 3D प्रोजेक्टर लगाया जाएगा। GDA के 46.50 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिल गई है। GDA ने 3 D प्रोजेक्टर के लिए ग्लोबल और अन्य कार्यों के लिए स्थानीय टेंडर जारी कर दिया है। 2005 में बनी इस नक्षत्रशाला का 2008 में संचालन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद को सौंपा गया था।
यह भी पढ़ें

Ram Mandir: अयोध्या में रामलला के दर्शन का नया रिकॉर्ड 6 लाख श्रद्धालुओं ने किया दर्शन, पांच जिले के मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद

नक्षत्रशाला को भी विश्व स्तरीय बनाया जा रहा है : GDA उपाध्यक्ष

काफी समय होने के कारण वहां लगीं मशीन और अन्य चीजें पुरानी हो गई हैं। अब मिले बजट से यहां सभी मशीनें बदली जाएंगी। GDA के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह के मुताबिक, नई विदेशी थ्री डी तकनीक से दर्शकों को खगोलीय घटनाओं का रोमांचक और जीवंत अनुभव मिलेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर दिसंबर 2024 में GDA ने 47.1 करोड़ रुपये की DPR तैयार कर शासन को भेजी थी। इसमें 33 करोड़ रुपये की लागत से नई जर्मन थ्री डी तकनीक के चार प्रोजेक्टर लगाए जाएंगे। GDA उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने बताया की रामगढ़ताल को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जा रहा है, ऐसे में नक्षत्रशाला को भी विश्व स्तरीय बनाया जा रहा है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर के नक्षत्रशाला के बहुरे दिन…3D तकनीकी से दर्शकों को मिलेगा खगोलीय घटना का रोमांच

ट्रेंडिंग वीडियो