scriptBenefits of Salt Water : क्या पानी में एक चुटकी नमक मिलाकर पीना सेहत के लिए फायदेमंद है? | Benefits of salt water Can a Pinch of Salt in Water Transform Your Health | Patrika News
स्वास्थ्य

Benefits of Salt Water : क्या पानी में एक चुटकी नमक मिलाकर पीना सेहत के लिए फायदेमंद है?

Benefits of Salt Water : रसोई में मौजूद नमक को हम अक्सर नुकसानदायक समझते हैं, लेकिन यही नमक आपके पानी को सेहतमंद बना सकता है। जयपुर की सीनियर डायटीशियन सोनल भटनागर के अनुसार, नमक में मौजूद सोडियम नसों, मांसपेशियों और दिल की धड़कन के लिए जरूरी है। बिना सोडियम के शरीर सही से काम नहीं कर पाता।

भारतJul 23, 2025 / 04:35 pm

Manoj Kumar

Benefits of Salt Water

Benefits of Salt Water : क्या पानी में एक चुटकी नमक मिलाकर पीना सेहत के लिए फायदेमंद है? (फोटो सोर्स: AI Image@Gemini)

Benefits of Salt Water : रसोई की एक ऐसी चीज जिसे हम अक्सर खतरनाक मान लेते हैं पर क्या आप जानते हैं कि यही नमक आपके पीने के पानी को जादुई बना सकता है? अक्सर सुनते हैं कि नमक सेहत के लिए बुरा है लेकिन ये पूरी सच्चाई नहीं है। जयपुर की सीनियर डायटीशियन सोनल भटनागर भी यही कहती हैं कि नमक में मौजूद सोडियम हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है। ये हमारी नसों, मांसपेशियों और दिल की धड़कन को ठीक से चलाने के लिए बेहद अहम है। इसके बिना शरीर सही से काम नहीं कर सकता।

पानी में नमक: सेहत का जादू (Benefits of Salt Water)

पानी में बस एक चुटकी सही नमक (Benefits of Salt Water) डालने से ये कमाल कर सकता है:

जल्दी हाइड्रेशन: सादा पानी कई बार जरूरी मिनरल्स नहीं दे पाता। नमक में मौजूद सोडियम पानी को हमारी कोशिकाओं तक पहुंचाता है जिससे शरीर तेजी से हाइड्रेट होता है और हमें एनर्जी मिलती है। ये शरीर को डिटॉक्स भी करता है।
पाचन में सुधार: अगर आपको गैस, कब्ज़ या अपच की दिक्कत है तो नमक वाला पानी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। ये खाने को आसानी से पचाने में मदद करता है।

हड्डियों को मजबूती: नमक में कई मिनरल्स होते हैं जो हड्डियों को मजबूत बनाते हैं। ये लिवर और किडनी को भी साफ रखने में मदद करता है।
त्वचा का निखार: हल्के नमक वाले पानी से चेहरा धोने से त्वचा मुलायम और चमकदार होती है। नमक के एंटीबैक्टीरियल गुण मुंहासों और पिंपल्स को दूर करने में सहायक हैं। ये डेड स्किन हटाकर त्वचा में नमी भी बनाए रखता है।

कौन सा नमक है अच्छा?

अब सवाल आता है कौन सा नमक इस्तेमाल करें? प्रोसेस्ड नमक (जो जंक फूड में मिलता है) से बचें। इसकी जगह प्राकृतिक नमक जैसे समुद्री नमक (Sea Salt) या हिमालयन पिंक सॉल्ट (Himalayan Pink Salt) का इस्तेमाल करें। इनमें सोडियम के साथ-साथ पोटेशियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे कई जरूरी मिनरल्स होते हैं।
एक रिसर्च (2017) बताती है कि बहुत कम सोडियम वाला खाना थकान, चक्कर और दिमागी कमजोरी की वजह बन सकता है।

तो नमक को दुश्मन मानना बंद करें। बस संतुलन और गुणवत्ता का ध्यान रखें। रिफाइंड नमक की जगह प्राकृतिक नमक चुनें। अगली बार पानी पीते समय, एक चुटकी अच्छा नमक डालना न भूलें।

Hindi News / Health / Benefits of Salt Water : क्या पानी में एक चुटकी नमक मिलाकर पीना सेहत के लिए फायदेमंद है?

ट्रेंडिंग वीडियो