scriptDipika Kakar Liver Tumor: एक्ट्रेस दीपिका को लिवर ट्यूमर, डॉक्टर ने बताया Liver Cancer के हैं ये लक्षण? | Dipika Kakar Liver Tumor like tennis ball Doctor Explain This is First Sign of Liver Cancer | Patrika News
स्वास्थ्य

Dipika Kakar Liver Tumor: एक्ट्रेस दीपिका को लिवर ट्यूमर, डॉक्टर ने बताया Liver Cancer के हैं ये लक्षण?

Dipika Kakar Liver Tumor: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के लिवर में ट्यूमर को लेकर उनके पति शोएब इब्राहिम ने जानकारी दी। चलिए डॉक्टर से जानते हैं कि क्या ये लिवर कैंसर (Liver Cancer) का लक्षण हो सकता है?

मुंबईMay 17, 2025 / 04:08 pm

Ravi Gupta

Dipika Kakar Latest News, Dipika Kakar Liver Tumor, Liver Tumor Kaise Hota hai, First Sign of Liver Cancer,

Dipika Kakar Liver Tumor News: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और डॉ. आदित्य की फाइल फोटो Credit- Instagram/ms.dipika

Dipika Kakar Liver Tumor: बीमारी शरीर के अंदर कब-कैसे घर कर जाती है, इसका अंदाजा अचानक लगता है। इन दिनों टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लेकर हेल्थ खबर (Dipika Kakar Latest News) चल रही है। दीपिका के पति शोएब इब्राहिम (Dipika Kakar Husband) ने बताया है कि दीपिका के लिवर में ट्यूमर है। ये करीब टेनिस बॉल के जितना बड़ा है। इस खबर के आने के बाद घर-परिवार के लोग परेशान हैं। साथ ही शुभचिंतक और फैंस जल्दी स्वस्थ होने की दुआएं दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि दीपिका कक्कड़ के लिवर में सर्जरी (Dipika Kakar Liver Surgery) करके इस ट्यूमर को निकाला जाएगा। चलिए, जानते हैं कि लिवर ट्यूमर क्या कैंसर (Liver Cancer) का संकेत है या इसका क्या मतलब है?

Dipika Kakar Health Update: दीपिका कक्कड़ हेल्थ की खबर

Dipika Kakar Latest News: दीपिका कक्कड़ को लेकर लेटेस्ट जानकारी ये है कि एक्ट्रेस का इलाज जारी है। ट्यूमर की बात पता चलने पर डॉक्टर से संपर्क किया गया। अब दीपिका के लिवर में सर्जरी की जाएगी जिसको लेकर डॉक्टर की टीम काम कर रही है।

First Sign of Liver Cancer | Liver Cancer का पहला इशारा क्या होता है?

लिवर कैंसर का संकेत है ट्यूमर- डॉ. आदित्य कुलकर्णी

डॉ. आदित्य कुलकर्णी (Dr Aditya Kulkarni) ने एक वीडियो बनाकर लिवर कैंसर को अच्छी तरह समझाया है। डॉक्टर का कहना है कि लिवर कैंसर को शुरुआती समय में पहचान पाना बेहद मुश्किल होता है। इसको लेकर कोई जांच आदि भी नहीं है। हालांकि, ट्यूमर का बनना एक प्रकार से लिवर कैंसर का संकेत है। ये ट्यूमर छोटा होने पर पता नहीं चल पाता लेकिन जब बड़ा होते जाता है तो लिवर पर दबाव पड़ने के कारण दर्द होता है। उसके बाद अगर जांच हो तो पता चल सकता है।

Liver Pain: लिवर के दर्द को ना करें नजरअंदाज

डॉक्टर ने ये भी बताया है कि अधिक शराब का सेवन, लिवर ट्यूमर आदि के कारण लिवर में दर्द होता है। अगर आपके लिवर में दर्द रहता है तो उसको नजरअंदाज ना करें। आप किसी जानकार डॉक्टर से संपर्क करें ताकि समय पर इलाज किया जा सके। अगर समय पर जांच हो तो ट्यूमर को सर्जरी के जरिए निकाला जा सकता है।
ये भी पढ़िए- दीपिका कक्कड़ के लिवर में है ट्यूमर, शोएब की हालत हुई बुरी, बोले- वो काफी सीरियस हैं…

डिस्क्लेमर- ये जानकारी पूरी तरह से जागरूकता के उद्देश्य से दी जा रही है। साथ ही डॉक्टर द्वारा दी गई जानकारी भी मेडिकल या चिकित्सा के लिए नहीं है। इसलिए लिवर में किसी तरह की दिक्कत होने पर डॉक्टर से परामर्श लेकर ही उपचार करें।

Hindi News / Health / Dipika Kakar Liver Tumor: एक्ट्रेस दीपिका को लिवर ट्यूमर, डॉक्टर ने बताया Liver Cancer के हैं ये लक्षण?

ट्रेंडिंग वीडियो