Natural Drinks For Blood Sugar: ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए पिएं ये 5 ड्रिंक्स, डॉक्टर ने बताया पूरा प्रोसेस
Natural Drinks For Blood Sugar: ब्लड शुगर को नियंत्रित करने के लिए इन ड्रिंक्स को घर पर बनाएं। आयुर्वेदिक डॉक्टर ने शुगर कंट्रोल के लिए ये चीजें बताई हैं।
Natural drink help to control Diabetes. Photo Design- Patrika
Natural Drinks For Blood Sugar: ब्लड शुगर को नियंत्रित करने के लिए कई आसान तरीके हैं। इसे हर दिन के ड्रिंक्स को पीकर कंट्रोल किया जा सकता है। आयुर्वेद के अनुसार, ब्लड शुगर को कंट्रोल (Blood Sugar Control Naturally) करने का ये कारगर तरीका बताया जाता है। डॉ. सीताराम गुप्ता, आयुर्वेद विशेषज्ञ ने बताया है कि हम किचन में मौजूद इन चीजों से ड्रिंक्स बनाकर डायबिटिज को नियंत्रित कर सकते हैं।
डॉ. सीताराम गुप्ता, आयुर्वेद विशेषज्ञ, ने राजस्थान पत्रिका को बताया बढ़े हुए ब्लड शुगर को प्राकृतिक तरीके से नियंत्रित करने के लिए ड्रिंक्स- डॉ. सीताराम गुप्ता ने बताया कि डायबिटीज धीरे- धीरे शरीर को नुकसान पहुंचाने वाली बीमारी है, ऐसे में सुबह खाली पेट ली गई कुछ चीजें ब्लड शुगर के स्तर को संतुलित रखने में अहम भूमिका निभाती हैं। आप इनमें से रोज एक ही उपाय चुनें आइए वो जानते हैं…..
Homemade drinks for diabetics: घर पर बनाएं शुगर कंट्रोल के ड्रिंक्स
मेथी दाना का पानी
रातभर 1 चम्मच दानामेथी एक गिलास पानी में भिगोकर रखें। सुबह खाली पेट इस पानी को छानकर पी लें। यह शुगर को प्राकृतिक रूप से नियंत्रित करता है और पाचन को भी सुधारता है।
दालचीनी एवं कालीमिर्च का ड्रिंक
एक कप गुनगुने पानी में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर और एक चुटकी कालीमिर्च मिलाकर सुबह पीना फायदेमंद है।
आंवला रस पिएं
एक या दो चम्मच आंवला रस को पानी में मिलाकर खाली पेट पीने से पाचन सुधरता एवं पैंक्रियाज सक्रिय होता है। इससे इंसुलिन का उत्पादन संतुलित रहता है।
अलसी के बीज
एक चम्मच पिसी हुई अलसी को गुनगुने पानी या दही में मिलाकर सेवन करने से ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद मिलता है।
हल्दी- नींबू पानी
गुनगुने पानी में आधा चम्मच हल्दी और आधा चम्मच नीं का रस मिलाकर पीने से शुगर कंट्रोल होगी 6 टमाटर एवं अनार का जूस : एक छोटा गिलास अनार टमाटर का मिश्रित रस् ब्लड को साफ करता है। ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस कम होने से डायबिटीज का जोखिम घटेगा।