scriptCancer Treatment : एमपी के इन अस्पतालों में होता है कैंसर का मुफ्त इलाज, कीमो के साथ टारगेट थैरेपी सबकुछ फ्री | Cancer Treatment: Cancer treatment is free in these hospitals of MP, | Patrika News
जबलपुर

Cancer Treatment : एमपी के इन अस्पतालों में होता है कैंसर का मुफ्त इलाज, कीमो के साथ टारगेट थैरेपी सबकुछ फ्री

Cancer Treatment : शहर में कई लोग अपनी जीवटता, इच्छाशक्ति के बलबूते कैंसर से जंग लड़ रहे हैं। ऐसे में टारगेट थैरेपी उनके लिए मददगार हो रही है।

जबलपुरFeb 04, 2025 / 11:48 am

Lalit kostha

Cancer Treatment : शहर में कई लोग अपनी जीवटता, इच्छाशक्ति के बलबूते कैंसर से जंग लड़ रहे हैं। ऐसे में टारगेट थैरेपी उनके लिए मददगार हो रही है। मेडिकल और स्टेट कैंसर अस्पताल में आयुष्मान योजना के माध्यम से मरीजों को मुफ्त इलाज मिल रहा है। खास बात तो ये कि इस थेरेपी के जरिए कई मरीज ठीक हो चुके हैं।

Cancer Treatment : कैंसर से जीती जंग

पेशे से शिक्षिका 50 वर्षीय अमृता को सीने में लगातार दर्द होने पर जांच कराई तो पता लगा कि स्तन में गांठ है। वह कैंसर निकला। दो बच्चे छोटे हैं। बच्चों ने हौसला दिया मां घबराओ नहीं इलाज कराओ। कैंसर का इलाज शुरू हुआ। लगातार टारगेट थैरेपी गई। दो साल के इलाज के बाद उनकी बीमारी पूरी तरह से ठीक हो गई।
Cancer Treatment
Cancer Treatment

Cancer Treatment : जीने का मिला हौसला

गढ़ा निवासी 62 वर्षीय मनीषा शर्मा को जब पता लगा कि वे कैंसर से पीड़ित हैं तो अंदर से टूट गईं। स्तन कैंसर सेकेंड स्टेज में पहुंच गया था। इलाज की शुरुआत में बाल झड़ गए, भूख लगना बंद हो गई। शरीर में ताकत नहीं बची, लेकिन फिर जीने के हौसले ने उन्हें बीमारी से लड़ना सिखाया। टारगेट थैरेपी के साथ उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर है।

Cancer Treatment : लेखन में लगाया ध्यान

4 साल से कैंसर से जंग लड़ रहे स्नेह नगर निवासी भू जलविद् विनोद दुबे ने बताया कि इस बीमारी का इलाज भी बहुत पीड़ादायी है। आर्थिक रूप से भी व्यक्ति टूट जाता है। उन्होंने अपना पूरा ध्यान सामाजिक चिंतन, लेखन पर लगा दिया है। वे टारगेट थैरेपी से इलाज करा रहे हैं। उनका इलाज मुंबई और नागपुर में हो रहा है।
Cancer Treatment
Cancer Treatment

Cancer Treatment : टारगेट थेरेपी के फायदे

●टारगेट थेरेपी कैंसर कोशिकाओं को अधिक प्रभावी ढंग से मारने में मददगार।
●टारगेट थेरेपी में एजेंट कैंसर कोशिकाओं को लक्षित करते हैं, जिससे स्वस्थ कोशिकाओं पर दुष्प्रभाव कम होता है।
●रोगी की जेनेटिक प्रोफाइल के आधार पर व्यक्तिगत उपचार संभव।
Cancer Treatment : टारगेट थैरेपी प्रारंभिक अवस्था के कैंसर से लेकर बीमारी बढ़ जाने में भी प्रभावी साबित हो रही है। मेडिकल अस्पताल के साथ ही स्टेट कैंसर अस्पताल में ब्रेस्ट व लंग कैंसर के मरीजों को इलाज उपलब्ध है।
  • डॉ. संजय यादव, स्तन कैंसर थायरॉइड और एंडोक्राइन विशेषज्ञ

Hindi News / Jabalpur / Cancer Treatment : एमपी के इन अस्पतालों में होता है कैंसर का मुफ्त इलाज, कीमो के साथ टारगेट थैरेपी सबकुछ फ्री

ट्रेंडिंग वीडियो