School Scam : शहर के घमापुर में मलिक एसोसिएट्स नाम से संचालित एमपी ऑनलाइन सेंटर में गुरुवार को जिला प्रशासन ने छापा मारा। कार्यवाही में फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। सेंटर में बड़ी संया में सरकारी और निजी विद्यालयों के खाली दाखिल-खारिज और प्रारूप मार्कशीट मिली है। इनमें विद्यार्थी के नाम का कॉलम खाली था, लेकिन नीचे प्राचार्य के हस्ताक्षर और सील लगी हुई थी। इसी प्रकार राशन कार्ड व दूसरे दस्तावेज मिले हैं। संचालक के मौके पर नहीं होने पर एसडीएम रांझी ने सेंटर को सील करवा दिया है। जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी कि रांझी तहसील के तहत डॉ. दुबे हॉस्पिटल के पास संचालित मलिक एसोसिएट्स में कूटरचित दस्तावेज तैयार किए जाते हैं।
अधिकारियों ने आशंका जताई है कि प्रारूप दस्तावेजों में जरुरतमंद आवेदक को उसका नाम भरकर दे दिया जाता है। इनका उपयोग वह अलग-अलग कामों में कर रहे हैं। इसकी जांच की जाएगी। चूंकि मौके पर सेंटर संचालक नहीं थी। केवल कर्मचारी थे, तो राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र से जुडे़ दस्तावेजों को मौके से जब्त कर दिया गया है। अब जब सेंटर संचालक जबलपुर वापिस आएगा, तब उसकी मौजूदगी में सेंटर को खोलकर पुन: जांच की जाएगी।
href="https://www.patrika.com/news-bulletin/took-off-all-clothes-for-reels-video-went-viral-now-police-is-searching-19379465" target="_blank" rel="noopener">Reels के लिए उतार दिए पूरे कपड़े, वीडियो हुआ वायरल, अब खोज रही पुलिस
School Scam : संचालक नासिक गया
गुरुवार को रांझी एसडीएम रघुवीर सिंह मरावी और अधारताल एसडीएम पंकज मिश्रा ने पुलिस के साथ मिलकर सेंटर पर दबिश दी। सेंटर में रखे दस्तावेजों को देखकर अधिकारी भी दंग रह गए। मौके पर संचालक जुबेर मलिक नहीं था। केवल कर्मचारी मिले। वह अभी किसी काम से नासिक गया हुआ है।
School Scam : कूटरचित का संदेह
मौके पर एक हजार से अधिक संया में दाखिला खारिज मिले हैं। इनमें प्राचार्यों की सील और हस्ताक्षर हैं। आशंका जताई जा रही है कि जाति प्रमाण पत्र या मूल निवासी प्रमाण पत्र के लिए इन जाली दस्तावेजों का उपयोग किया जा रहा था। इसी प्रकार खाली अंक सूची मिली हैं। इनमें अंक भरकर लोगों को देने के खेल की बात सामने आई है। राशन कार्ड और जाति प्रमाण पत्र भी बरामद किए गए हैं। सवाल यह है कि सैकड़ों की तादाद में दाखिला खारिज सेंटर में कैसे आ गए। यही नहीं उनमें सील और हस्ताक्षर कैसे कर दिए गए। प्रशासन की टीम जांच कर रही है कहीं इसमें नकली सील और साइन तो नहीं कराए गए।
School Scam : रांझी और अधारताल एसडीएम ने ऑनलाइन सेंटर में मारा छापा
गलत तरीकों से दस्तावेज तैयार करने की सूचना पर मलिक एसोसिएट्स की जांच की गई। सेंटर में एक हजार से अधिक दाखिला खारिज मिले है जिनमें छात्र के नाम का कॉलम खाली था। लेकिन उसमें प्राचार्य की सील और हस्ताक्षर थे। इसी प्रकार जाति प्रमाण पत्र और बीपीएल कार्ड से संबंधित संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं। उन्हें जब्त कर सेंटर को सील कर दिया गया है।
रघुवीर सिंह मरावी, एसडीएम रांझी
Hindi News / Jabalpur / School Scam : एक हजार खाली दाखिला-खारिज जब्त, लगी थी प्राचार्य के हस्ताक्षर और सील