scriptDouble supply of electricity : मप्र में मिलेगी बिजली की डबल सप्लाई, इंटरकनेक्ट हो रहीं लाइन | Double supply of electricity: Double supply of electricity will be available in MP, lines are being interconnected | Patrika News
जबलपुर

Double supply of electricity : मप्र में मिलेगी बिजली की डबल सप्लाई, इंटरकनेक्ट हो रहीं लाइन

Double supply of electricity : बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए आरआरडीएसएस योजना के तहत पहले चरण में 60 किलोमीटर की विद्युत लाइन को इंटर कनेक्ट किया जा रहा है।

जबलपुरFeb 07, 2025 / 01:15 pm

Lalit kostha

electricity supply

electricity supply

Double supply of electricity : बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए आरआरडीएसएस योजना के तहत पहले चरण में 60 किलोमीटर की विद्युत लाइन को इंटर कनेक्ट किया जा रहा है। ऐसे में यदि एक जगह से आपूर्ति बाधित हुई, तो दूसरी जगह से तत्काल शुरू हो जाएगी। इससे औद्योगिक क्षेत्र के उपभोक्ता और कृषि उपभोक्ताओं को फायदा होगा। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के संचारण एवं संधारण वृत्त द्वारा यह 60 किलोमीटर की यह लाइन डालने का कम किया जा रहा है। यह लाइनें दो विद्युत लाइनों को जोड़ेंगी।
Double supply of electricity
Demo Photo

Double supply of electricity : पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर, चार फीडर

ओएंडएम के अंतर्गत आने वाले मुरई सब स्टेशन का काम पूरा हो चुका है। यहां 33/11 केवी का सब स्टेशन तैयार किया गया। इस सब स्टेशन से चार फीडर निकाले गए हैं। वहीं पांच एमवीए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर यहां लगाया गया है।

jabalpur murder case: इस भाजयुमो नेता ने पहुंचाई थी बीच सड़क चार की गर्दन काटने वालों को बड़ी रकम

Double supply of electricity : औद्योगिक क्षेत्र को भी होगा फायदा

लाइनों के इंटरकनेक्ट होने से सबसे ज्यादा फायदा औद्योगिक क्षेत्र हरगढ़ को होगा। यहां पहले एक ही लाइन और फीडर से सप्लाई की जा रही है। लाइनों के इंटरनेक्ट होने के बाद यहां बिजली की समस्या से निजात मिलेगी। इतना ही नहीं बिजली कम्पनी यहां आवश्यकतानुसार लोड बढ़ा और घटा भी सकेगी। वहीं लोड को ट्रांसफर भी किया जा सकेगा। हरगढ़ और रमखरिया की लाइनों को इंटरकनेक्ट किया जाएगा। इसके साथ ही ओएंडएम के अंतर्गत पाटन से ग्राम रौसरा, किसरोद से शहपुरा, कटंगी से पोला, रौसरा से बोरिया, बेलखेड़ा वन से बेलखेड़ा टू को जोड़ा जाएगा। वहीं शहर में कई जगहों पर रिंगमेन सिस्टम है। जहां यह सिस्टम नहीं है, वहां भी लाइनों का इंटरकनेक्ट किया जाएगा।
Double supply of electricity
Double supply of electricity : आरआरडीएसएस योजना के तहत 60 किलोमीटर की विद्युत लाइन का इंटरकनेक्ट किया जा रहा है। इससे डबल सप्लाई का ऑप्शन मिल जाएगा। यदि एक फीडर बंद होता है, तो उसी लाइन के जरिए दूसरे फीडर से विद्युत सप्लाई की जा सकेगी। जल्द ही काम पूरा हो जाएगा।
  • नीरज कुचया, अधीक्षण अभियंता, ओएंडएम

Hindi News / Jabalpur / Double supply of electricity : मप्र में मिलेगी बिजली की डबल सप्लाई, इंटरकनेक्ट हो रहीं लाइन

ट्रेंडिंग वीडियो