नर्मदा जन्मोत्सव 2025: घाट से लेकर गली-गली गूंज रहा नर्मदे हर का जयकारा- देखें वीडियो
Narmada Birthday Celebration 2025 : जबलपुर. मां नर्मदा के जन्मोत्सव की गूंज घाटों से लेकर गली-गली तक सुनाई दे रही है। हर तरफ उत्साह, उल्लास और माई के प्रति दीवानगी देखते ही बन रही है। जिसे जहां और जैसे बन रहा है वैसे माई के प्रति अपनी आस्था प्रकट कर रहा है। कहीं भंडारे प्रसाद वितरण करने लगे हैं, तो कहीं पानी की सेवा की जा रही है। मेवा मिश्री से लेकर हर तरह के पकवानों का वितरण माई के भक्त कर रहे हैं। ये नजारा मंगलवार को सुबह से देखने मिल रहा है।
Narmada Birthday Celebration 2025 : संस्कारधानी में जिस तरह से माता का जन्मोत्सव मनाया जाता है उतना शायद ही किसी शहर में देखने को मिलता है। नर्मदा जन्मोत्सव के अवसर पर गौरीघाट में दोपहर को आरती हुई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सुबह से ही गौरीघाट में नर्मदा भक्तों की भीड़ पहुंचने लगी थी। जो शाम होते होते बढ़ती ही जा रही थी।
Narmada Birthday Celebration 2025 वहीं तिलवाराघाट में मंगलाआरती सुबह 4 बजे मार्कंडेयधाम के विचित्र दास महाराज के सान्निध्य में सम्पन्न हुई। इसमें शामिल श्रद्धालुओं को नर्मदा जल हाथ में लेकर निर्मल नर्मदा का संकल्प कराया गया। लोगों ने स्वेच्छा से मां नर्मदा में किसी भी प्रकार की सामग्री का विसर्जन नहीं करने का प्रण लिया साथ ही ताउम्र दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की बात कही। लोगों ने अन्य श्रद्धालुओं से पॉलीथिन, थर्माकोल आदि के उत्पादों को पूर्णत: नर्मदा तटों पर प्रतिबंधित करने के लिए भी सहयोग देने की अपील की।
Narmada Birthday Celebration 2025 : इसी क्रम में त्रिमूर्ति नगर व्यापारी संघ एवं आर्ना फाउंडेशन द्वारा आयोजित नर्मदा जन्मोत्सव के तीन दिवसीय आयोजन में पॉलीथिन व प्रदूषण मुक्त नर्मदा का संकल्प कराया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
Hindi News / Jabalpur / Narmada Birthday Celebration 2025: घाट से लेकर गली-गली गूंज रहा नर्मदे हर का जयकारा- देखें वीडियो