scriptspring weather : आई पतझड़ की बेला… दिन में धूप चुभ रही है, रात हुई ‘गुलाबी-गुलाबी’ | spring weather: Weather will change due to western disturbance | Patrika News
जबलपुर

spring weather : आई पतझड़ की बेला… दिन में धूप चुभ रही है, रात हुई ‘गुलाबी-गुलाबी’

spring weather मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बाद दिन-रात के पारे में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है।

जबलपुरFeb 04, 2025 / 12:05 pm

Lalit kostha

Weather Forecast Maharashtra
spring weather : मौसम तेजी से बदल रहा है। सुबह और रात ठंड का हल्का असर है। दिन में धूप चुभ रही है। मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बाद दिन-रात के पारे में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। 12, 13 और 14 फरवरी को बारिश होने का अनुमान है। इससे जबलपुर समेत सभाग के जिलों में दिन के पारे में गिरावट के आसार हैं। रविवार रात में भी पारे में मामूली गिरावट देखने को मिली।
spring weather

spring weather : पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम, सामान्य से अधिक तापमान

पश्चिमी विक्षोभ के असर से सोमवार को रात के न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट हुई। न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से दो डिग्री अधिक था। दिन में तेज धूप के चलते दिन का अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 3 डिग्री अधिक था।
spring weather
spring weather

spring weather : आठ फरवरी को सक्रिय हो सकता है एक सिस्टम

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से नया सिस्टम व पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार हैं। आठ फरवरी को भी एक सिस्टम सक्रिय हो सकता है। इस वजह से जबलपुर सहित सभाग के जिलों में मौसम में बदलाव हो सकता है। कुछ हिस्से में पहले सप्ताह में बादल छाए रहेंगे। 12, 13 और 14 फरवरी को बारिश होने का अनुमान है। 20 फरवरी के बाद ठंड का असर और कम होगा। जिससे दिन-रात दोनों ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। 4 फरवरी को जबलपुर सभाग के जिलों में कहीं-कहीं पारे में हल्की गिरावट हो सकती है।

Hindi News / Jabalpur / spring weather : आई पतझड़ की बेला… दिन में धूप चुभ रही है, रात हुई ‘गुलाबी-गुलाबी’

ट्रेंडिंग वीडियो