Weather side effects : सुबह-शाम ठंडक और दिन में तेज धूप और गर्मी वाला मौसम लोगों को बीमार कर रहा है। सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार से बच्चों से लेकर हर उम्र के लोग बीमार हो रहे हैं। कुछ बच्चों में सांस लेने में समस्या भी सामने आ रही है। वायरल बुखार से स्वस्थ होने में कई दिन का समय लगता है। मेडिकल, जिला अस्पताल से लेकर अन्य अस्पताल, स्वास्थ्य केन्द्र व निजी अस्पतालों में इन समस्याओं से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों के अनुसार स्वास्थ्य को लेकर ये स्थिति मार्च-अप्रैल महीने में बनती है, लेकिन इस बार एक महीने पहले ही गर्मी की दस्तक का लोगों की सेहत पर सीधा असर पड़ रहा है।
कई मरीज पेट में दर्द, मरोड़, उल्टी-दस्त की समस्या से भी पीड़ित हो रहे हैं। चिकित्सकों ने पीने के पानी को लेकर विशेष सतर्कता बरतने कहा है। पानी छानकर-उबालकर पियें। इसके साथ ही देर की रखी ठंडी खाद्य सामग्री का सेवन ना करें।
Weather side effects : गर्मी का मौसम समय से पहले आने का सेहत पर भी असर पड़ रहा है। विशेषकर बच्चे सर्दी, जुकाम, खांसी, वायरल बुखार से पीड़ित हो रहे हैं। ऐसे लक्षणों को नजरंदाज ना करें, इलाज में देर होने पर बच्चे निमोनिया से पीड़ित हो सकते हैं।
डॉ.अजय सराफ, शिशु रोग विशेषज्ञ
Weather side effects : सर्दी, जुकाम, खांसी के साथ वायरल बुखार के मामले बढ़ गए हैं, कई केस में मरीज की बुखार ठीक होने में 5-7 का समय लग रहा है। लक्षण होने पर जांच अवश्य कराएं, स्वयं एंटीबायोटिक दवाइयां ना लें।
डॉ. संदीप भगत, मेडिसिन विशेषज्ञ
Hindi News / Jabalpur / Weather side effects : बच्चों की सेहत पर ज्यादा असर, सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार की समस्या बढ़ी