scriptCG Election 2025: मतदान केंद्र में एक ही EVM से डाले जा रहे 2 वोट, मशीन में पहले क्रम में महापौर फिर पार्षद प्रत्याशी | CG Election 2025: Two votes are being from same EVM in polling station | Patrika News
जगदलपुर

CG Election 2025: मतदान केंद्र में एक ही EVM से डाले जा रहे 2 वोट, मशीन में पहले क्रम में महापौर फिर पार्षद प्रत्याशी

CG Election 2025: इस बार के चुनाव में एक ही मशीन से दो पदों पर वोटिंग होने की वजह से आयोग को लोगों को मशीन के बारे में समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

जगदलपुरFeb 11, 2025 / 10:47 am

Laxmi Vishwakarma

CG Election 2025: मतदान केंद्र में एक ही EVM से डाले जा रहे 2 वोट, मशीन में पहले क्रम में महापौर फिर पार्षद प्रत्याशी
CG Election 2025: नगर निगम जगदलपुर के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है और शाम 5 बजे तक मतदान होगा। शहर के 48 वार्डों में 124 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 426 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा शहर से लगे बस्तर नगर पंचायत के 15 वार्डों के लिए भी मतदान जारी है।
नगर निगम चुनाव में इस बार एक ही ईवीएम से वोट डाले जाएंगे। मशीन में पहले क्रम पर महापौर के 5 प्रत्याशी होंगे। उसके बाद संबंधित वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों के नाम दिखेंगे। निर्वाचन आयोग ने अपील की है कि बिना किसी कन्फ्यूजन के साथ मशीन का प्रयोग करते हुए मतदान करें।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: कांग्रेस ने जारी की दुर्ग जिले के 3 नगर पंचायतों के उम्मीदवारों की सूची, देखें नाम

CG Election 2025: अगर कोई वोटर सिर्फ महापौर पद पर मतदान करना चाहता है तो भी उसे एक अन्य बटन दबाना होगा।
वह बटन मशीन के अंत में लाल रंग में इंड का दिखेगा। इसके अलावा नोटा का विकल्प भी वोटरों को मिलेगा। मालूम हो कि इस बार के चुनाव में एक ही मशीन से दो पदों पर वोटिंग होने की वजह से आयोग को लोगों को मशीन के बारे में समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
CG Election 2025
मास्टर ट्रेनर वार्डों में जाकर वोटरों को समझाया कि एक मशीन से दो वोट कैसे डालने हैं। अंतिम दिन भी मशीन को लेकर लोगों में कोई असमंजस ना रहे इसलिए पत्रिका वोटिंग मशीन की डमी फोटो छापते हुए अपने पाठकों को इससे संबंधित जानकारी दे रहा है। मतदान करने जरूर जाएं और लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।

Hindi News / Jagdalpur / CG Election 2025: मतदान केंद्र में एक ही EVM से डाले जा रहे 2 वोट, मशीन में पहले क्रम में महापौर फिर पार्षद प्रत्याशी

ट्रेंडिंग वीडियो