CG Landslide: यात्री ट्रेनों का संचालन बस्तर तक नहीं
लगातार बारिश के कारण हुए इस
भूस्खलन से रेलवे ट्रैक पर लगभग 25,000 क्यूबिक मीटर मलबा और पत्थर जमा हो गए थे, जिससे कोरापुट-किरंदुल खंड पर रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया। रेलवे ने युद्धस्तर पर बहाली कार्य शुरू किया और 4 जुलाई की शाम तक मलबा हटाकर ट्रैक को फिट घोषित कर दिया गया। हालांकि, सिग्नलिंग और ओवरहेड उपकरण (ओएचई) से संबंधित कार्य अभी भी जारी हैं, जिसके कारण यात्री ट्रेनों का संचालन बस्तर तक नहीं हो पा रहा है।
जगन्नाथ के दर्शन के लिए पुरी जाने की तैयारी
CG Landslide: वर्तमान में केवल मालगाड़ियों का परिवहन शुरू किया गया है। रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन पर असर: रेलवे के अनुसार, ट्रेन नंबर 08445 (जगदलपुर-पुरी रथ यात्रा स्पेशल) 5 जुलाई को
जगदलपुर के बजाय कोरापुट से रवाना हुई और ट्रेन नंबर 08446 (पुरी-जगदलपुर रथ यात्रा स्पेशल) 6 और 7 जुलाई को पुरी से कोरापुट तक ही संचालित होगी। जगदलपुर-कोरापुट खंड में ये सेवाएं रद्द रहेंगी। इस बदलाव ने बस्तर के उन 600 से अधिक श्रद्धालुओं को निराश किया, जो भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पुरी जाने की तैयारी कर रहे थे।