इनको किया रिश्वत लेते गिरतार
- 2 जनवरी – अजमेर में पटवारी मुकेश चौधरी को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार।
- 3 जनवरी – जयपुर में पटवारी कुलदीप सिंह व सरपंच पति (दलाल) रामस्वरूप 5 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार।
- 8 जनवरी – जयपुर में अलवर नगर निगम का राजस्व अधिकारी युवराज युधिष्ठिर मीणा व दलाल मुकेश कुमार जागा 3 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार।
- 9 जनवरी- चित्तौड़गढ़ में सरपंच भैरूलाल व ग्राम सचिव दीपक चतुर्वेदी 70 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार।
- 9 जनवरी – अलवर में राजस्व अपील अधिकरण का वरिष्ठ सहायक जितेन्द्र मीणा 1.50 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार।
- 9 जनवरी- बारां में नगर पालिका मांगरोल का वरिष्ठ सहायक धनप्रकाश 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार।
- 14 जनवरी – राजसमंद में कुंभलगढ़ का पशु चिकित्सा अधिकारी दिव्यम जाजोरिया व दलाल तरुण गमेती 12600 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार।
- 15 जनवरी – जोधपुर कमिश्नरेट में झंवर थानाधिकारी मूलाराम चौधरी 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार।
- 16 जनवरी – खण्डेला नगरपालिका के चेयरमैन मोहमद याकुब मलकान 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार।
- 23 जनवरी – रवि शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नेवटा जयपुर के सहायक प्रोफेसर राजकुमार ढाका व ई-मित्र संचालक दलाल श्योजीराम चौधरी 25 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार।
- 25 जनवरी – जोधपुर सेखाला डिस्कॉम का लाइनमैन खेमचंद 10 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार।
- 28 जनवरी – जयपुर में नाहरगढ़ अभयारण्य में नाका चिमनपुरा का वनपाल रतिपाल सिंह व वन रक्षक ओमप्रकाश मिठारवाल 10 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार।
- 29 जनवरी – अजमेर में पुलिस थाना भिनाय के कांस्टेबल अर्जुनलाल व ई-मित्र संचालक विक्रम को 2 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार।
- 29 जनवरी – आवासन मण्डल जयपुर के कनिष्ठ विधि अधिकारी प्रशांत गुप्ता को एक लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार।
- 30 जनवरी – बांसवाड़ा में भापोर पंचायत समिति के ग्राम विकास अधिकारी प्रभुलाल पारगी को 16 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार।
- 30 जनवरी – केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर संभाग पाली के सीजीएसटी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार।
- 31 जनवरी – बाबा मस्तनाथ बीएड कॉलेज हनुमानगढ़ टाउन के प्राचार्य डॉ. रामावतार व कप्यूटर ऑपरेटर करण को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार।
इनमें मांगी घूस
1- पैतृक कृषि भूमि का नामान्तकरण खोलने की एवज में।2- कृषि भूमि का दत्तक ग्रहण के आधार पर नामान्तकरण खोलने की एवज में।
3- एक फर्म को नगर निगम (अलवर) क्षेत्र में यूडी टैक्स एकत्र करने का टेंडर मिला। टेंडर की सर्वे रिपोर्ट/डाटा कलेक्शन को वैरिफाई करने एवं टेंडर प्रक्रिया पूरी करने की एवज में।
4- पंचायत क्षेत्र में करवाए कार्यों के बकाया 7.65लाख रुपए के बिल पास करने की एवज में।
5- भूमि पर स्थगन आदेश हटवाने की एवज में।
6- पशुओं के कानों पर टैग लगाने की एवज में।
7- थाने में दर्ज प्रकरण को रफा-दफा करने के बदले में।
8- आवासीय भूमि का पट्टा बनाने के बदले में।