scriptखाटूश्याम के लक्खी मेले से पहले रेलवे का फैसला, श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी राहत | Railways will run two special trains for Khatushyam's Lakhi fair | Patrika News
जयपुर

खाटूश्याम के लक्खी मेले से पहले रेलवे का फैसला, श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी राहत

बाबा खाटूश्याम के लक्खी मेले से पहले रेलवे ने खाटूश्याम भक्तों के लिए खुशखबरी दी है।

जयपुरFeb 25, 2025 / 08:49 pm

Lokendra Sainger

khatushayam ji mandhir

खाटूश्याम जी का लक्खी मेला

Indian Railway: राजस्थान में बाबा खाटूश्याम मंदिर का फाल्गुन लक्खी मेला 28 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। जिसे लेकर रेलवे ने खाटूश्याम भक्तों के लिए खुशखबरी दी है। रेलवे ने खाटूश्यामजी मेले के 2 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है, जिससे श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। गौरतलब है कि इस बार खाटूश्याम मंदिर का लक्खी मेला 12 दिन तक चलेगा। ऐसे में मेला 28 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक आयोजित होगा।

खाटूश्यामजी मेले के लिए चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेनें

रेलवे ने खाटूश्यामजी मेले के लिए मदार (अजमेर) – कुरूक्षेत्र- मदार (अजमेर) स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें मदार (अजमेर) से 9 से 12 मार्च तक रोज सुबह 9:20 बजे चलेगी। शाम 7.40 बजे कुरूक्षेत्र पहुंचेगी। कुरूक्षेत्र से 9 से 12 मार्च तक रोज रात 9:25 बजे चलेगी। दूसरे दिन सुबह 8 बजे मदार पहुंचेगी। बीच में किशनगढ़, नरैना, फुलेरा, रेनवाल, रोगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुण्ड, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जीन्द, नरवाना व कैथल में रुकेगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के लिए आई गई बड़ी खुशखबरी, यहां खुलेगा प्राथमिक ट्रोमा सेन्टर

52 बीघा में होगी पार्किग

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि सरकारी प्रोटोकॉल वाले वीआईपी लोगों को छोडकर सभी के लिए वीआईपी दर्शन व्यवस्था पूर्णतया बंद रहेगी। श्रद्धालुओं को बसों द्वारा 52 बीघा पार्किंग तक ले जाया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य वाहन यहां पर नहीं आएंगे। खाटू पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराने के लिए इस बार क्यूआर कोड जारी किया जाएगा। जिससे श्रद्धालु मंदिर परिसर तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

Hindi News / Jaipur / खाटूश्याम के लक्खी मेले से पहले रेलवे का फैसला, श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो