scriptसीएम भजनलाल शर्मा को लेकर बड़ी खबर, गुजरात में की मॉर्निंग वॉक, कहीं ये बड़ी बात | Big news about CM Bhajanlal Sharma, did morning walk in Gujarat, said this big thing | Patrika News
जयपुर

सीएम भजनलाल शर्मा को लेकर बड़ी खबर, गुजरात में की मॉर्निंग वॉक, कहीं ये बड़ी बात

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने गुजरात प्रवास के दौरान मंगलवार को केवड़िया में मां नर्मदा के पावन तट पर मॉर्निंग वॉक की।

जयपुरMay 06, 2025 / 12:06 pm

Manish Chaturvedi

गुजरात के केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में तीन दिवसीय ‘सुशासन प्रशिक्षण शिविर’ चल रहा है। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित मंत्री, विधायक व अन्य भाजपा नेता शामिल हो रहे है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने गुजरात प्रवास के दौरान मंगलवार को केवड़िया में मां नर्मदा के पावन तट पर मॉर्निंग वॉक की। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और विधायक गण भी मौजूद रहे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने मां नर्मदा से प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। सीएम शर्मा ने एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि आज केवड़िया, गुजरात में नर्मदा नदी के तट पर मॉर्निंग वॉक के दौरान मन को अपार शांति और अलौकिक आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति हुई। मॉर्निंग वॉक न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक उत्थान का भी साधन है।

Hindi News / Jaipur / सीएम भजनलाल शर्मा को लेकर बड़ी खबर, गुजरात में की मॉर्निंग वॉक, कहीं ये बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो