scriptझुंझुनूं में 4 थानों की पुलिस सुरक्षा में निकली बिंदौरी: भड़के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, बोले- ‘BJP राज में दलित होना गुनाह’ | Bindori came out in Jhunjhunu under police protection Leader of Opposition Tikaram Jully targeted government | Patrika News
जयपुर

झुंझुनूं में 4 थानों की पुलिस सुरक्षा में निकली बिंदौरी: भड़के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, बोले- ‘BJP राज में दलित होना गुनाह’

Rajasthan News: झुंझुनूं जिले के मेहाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदासपुरा गांव में एक दलित दूल्हे की बिंदौरी पुलिस की कड़ी सुरक्षा में निकाली गई।

जयपुरFeb 17, 2025 / 07:13 pm

Nirmal Pareek

Tikaram Jully
Rajasthan News: झुंझुनूं जिले के मेहाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदासपुरा गांव में एक दलित दूल्हे की बिंदौरी पुलिस की कड़ी सुरक्षा में निकाली गई। इस घटना के को लेकर प्रदेशभर के दलित समाज में आक्रोश देखा जा रहा है। इसी कड़ी में राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए हैं।

टीकाराम जूली ने साधा निशाना

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि, भाजपा राज में दलित होना गुनाह…राजस्थान में दलितों पर अन्याय चरम पर है, खेतड़ी में दलित दूल्हे की बिंदौरी निकालने के लिए 60 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा लेनी पड़ी। परिवार को धमकियां मिलीं, प्रशासन की शरण लेनी पड़ी- आख़िर क्यों BJP सरकार में दलितों पर अत्याचार बढ़ रहा है?
टीकाराम जूली की एक्स पोस्ट
उन्होंने कहा कि दलितों को मंदिर में जाने से रोका जाता है, घोड़ी चढ़ने पर हमला होता है, घर जलाए जाते है और सरकार चुप है, आखिर क्यों? संविधान ने हक दिया, समानता का लेकिन BJP राज में दलितों को जीने का भी हक नहीं।
यह भी पढ़ें

‘फोन टैपिंग का मामला खत्म नहीं हुआ’, जूली ने फिर से सरकार को दी चेतावनी; बजट पेश के समय विपक्ष कर सकता है हंगामा

पुलिस सुरक्षा में निकली बिंदौरी

बताते चलें कि झुंझुनूं जिले के मेहाड़ा थाना इलाके की रामपुरा ग्राम पंचायत के गांव गोविंदासपुरा में शनिवार को पुलिस पहरे में दलित दूल्हे की बिंदौरी निकाली गई। इस दौरान चार थानों समेत क्यूआरटी टीम के 60 से अधिक जवान तैनात रहे। तीन दिन पहले गांव के स्वर्ण जाति के कुछ युवकों ने दूल्हे व उसके परिवार को घोड़ी पर बैठकर बिंदौरी नहीं निकालने के लिए धमकाया था।
मेहाड़ा थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि शनिवार को बिंदौरी के समय सुरक्षा के लिए पुलिस जाब्ता लगाया गया था। किसी तरह का कोई विरोध नहीं हुआ।

ये है पूरा मामला

गोविंदासपुरा के राकेश कुमार पुत्र मदनलाल, की शादी 15 फरवरी को थी। 9 फरवरी को लग्न-टीका कार्यक्रम के दौरान गांव के कुछ युवकों ने राकेश के परिवार को धमकी दी कि बिंदौरी घोड़ी पर नहीं निकाली जाएगी। डर के माहौल को देखते हुए परिजनों ने मेहाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए 15 से ज्यादा लोगों को पाबंद किया। हालांकि ये कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो गया।

Hindi News / Jaipur / झुंझुनूं में 4 थानों की पुलिस सुरक्षा में निकली बिंदौरी: भड़के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, बोले- ‘BJP राज में दलित होना गुनाह’

ट्रेंडिंग वीडियो