scriptसरकारी कॉलेज का मामला: प्रिंसिपल निलंबित…लेकिन कानूनी कार्रवाई नहीं, शिक्षण संस्थाओं में भी छात्राएं प्रिंसिपल से ही असुरक्षित | Case Of Principal Syed Mashkool Ali Suspended After Girl Students Compaint In Of Government Polytechnic College Of Sanganer | Patrika News
जयपुर

सरकारी कॉलेज का मामला: प्रिंसिपल निलंबित…लेकिन कानूनी कार्रवाई नहीं, शिक्षण संस्थाओं में भी छात्राएं प्रिंसिपल से ही असुरक्षित

Patrika Mahila Suraksha Abhiyaan: सांगानेर के पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल सैयद मशकूल अली के खिलाफ छात्राओं ने शिकायत दी थी। छात्राओं ने कॉलेज में खुद को असुरक्षित तक बता दिया था।

जयपुरFeb 24, 2025 / 09:34 am

Akshita Deora

Patrika Women Safety Campaign: सरकार बालिका सुरक्षा के लिए बड़े-बड़े वादे कर रही हैं और सरकारी कॉलेज में छात्राएं प्रिंसिपल से ही असुरक्षित हैं। मामला सांगानेर के पॉलिटेक्निक कॉलेज का है। प्रिंसिपल की कथित हरकतों की छात्राओं ने शिकायत कर दी। इस पर सरकार ने प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया। लेकिन इस पूरे प्रकरण में सरकार ने प्रिंसिपल को ही बचा लिया। प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया, लेकिन कानूनी कार्यवाही नहीं की गई।

संबंधित खबरें

दरअसल, सांगानेर के पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल सैयद मशकूल अली के खिलाफ छात्राओं ने शिकायत दी थी। छात्राओं ने कॉलेज में खुद को असुरक्षित तक बता दिया था। शिकायत के बाद सरकार ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई थी।

यह भी पढ़ें

अब मनचलों की खैर नहीं…पुलिस रख रही पैनी नजर, महिला सुरक्षा के लिए अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

कमेटी में खेतान पोलिटेक्निक, अजमेर कॉलेज प्रिंसिपल और एक रिटायर्ड प्रिंसिपल को शामिल किया था। कमेटी ने छात्राओं के बयान लिए। इधर, प्रिंसिपल सैयद मशकूल अली का भी पक्ष जाना। कमेटी ने पूरी रिपोर्ट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन को भेेजी। इसके बाद बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने रिपोर्ट को सरकार को भेज दिया। कमेेटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्मिक विभाग ने प्रिंसिपल को सस्पेंड कर जोधपुर मुख्यालय भेज दिया।

रिपोर्ट विभाग को भेजी

हमने रिपोर्ट कार्मिक विभाग को भेज दी थी। छात्राओं की शिकायत के आधार पर कमेटी बनाई थी। प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई आलोक बंसल, संयुक्त निदेशक, बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन
यह भी पढ़ें

नशे में युवकों की हरकत, बस में चला दी अश्लील फिल्म, युवतियों की बनाई वीडियो

कार्रवाई महज खानापूर्ति साबित हो रही

खेतान पोलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल विनोद जांगिड़ ने बताया कि सरकार ने इस पूरे प्रकरण में भले ही कार्रवाई कर दी, लेकिन यह खानापूर्ति साबित हो रही है। छात्राओं से साथ बदसलूकी के मामले में सरकार ने प्रिंसिपल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए नहीं लिखा। छात्राओं की शिकायत थी। कमेटी ने जांच की ली। छात्राओं ने प्रिंसिपल पर आरोप लगाए हैं। हमने छात्राओें के बयान लिए। रिपोर्ट विभाग को भेज दी है।

Hindi News / Jaipur / सरकारी कॉलेज का मामला: प्रिंसिपल निलंबित…लेकिन कानूनी कार्रवाई नहीं, शिक्षण संस्थाओं में भी छात्राएं प्रिंसिपल से ही असुरक्षित

ट्रेंडिंग वीडियो