scriptदिल्ली में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम भजनलाल हुए शामिल, मुख्यमंत्री रेखा गुप्‍ता को दी बधाई | Delhi CM Rekha Gupta Oath Ceremony CM Bhajan Lal attended the swearing in ceremony of the new government in Delhi | Patrika News
जयपुर

दिल्ली में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम भजनलाल हुए शामिल, मुख्यमंत्री रेखा गुप्‍ता को दी बधाई

Delhi CM Rekha Gupta Oath Ceremony: दिल्ली के रामलीला मैदान में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली पहुंच गए हैं।

जयपुरFeb 20, 2025 / 12:49 pm

Anil Prajapat

CM Bhajan Lal Rekha Gupta
जयपुर। जयपुर। दिल्ली के रामलीला मैदान में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो रहा है। जिसमें राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, ड‍िप्‍टी सीएम द‍िया कुमारी और ड‍िप्‍टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने भी शिरकत की।
इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर पहुंचे। जहां पर दोनों नेताओं के बीच नई शिक्षा नीति को लेकर चर्चा हुई। इसके बाद सीएम भजनलाल रामलीला मैदान के लिए रवाना हुए।
शपथ ग्रहण समारोह से पहले सीएम भजनलाल शर्मा, ड‍िप्‍टी सीएम द‍िया कुमारी और ड‍िप्‍टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने रेखा गुप्ता से मुलाकात की। इस दौरान राजस्थान के नेताओं ने दिल्ली की मनोनीत सीएम रेखा गुप्ता को बधाई दी।

रेखा गुप्ता के लिए सीएम भजनलाल ने किया था प्रचार

बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा सहित राजस्थान के कई नेताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार किया था। सीएम ने शालीमार बाग सीट भी प्रचार किया था, जहां से निर्वाचित भाजपा विधायक रेखा गुप्ता को विधायक दल का नेता चुना गया है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन दो जिलों में बिछेगा सड़कों का जाल, जानें CM के गृह जिले को बजट में क्या मिला?

शपथ ग्रहण समारोह में ये हस्‍त‍ियां मौजूद

दिल्ली में नई सरकार के शपथ समारोह में प्रधानमंत्री मोदी समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद है। पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, गायक कैलाश खेर, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय, हेमा मालिनी, उद्योगपति गौतम अदाणी और मुकेश अंबानी, बाबा रामदेव, आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिदानंद सरस्वती, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी समारोह में मौजूद है।

Hindi News / Jaipur / दिल्ली में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम भजनलाल हुए शामिल, मुख्यमंत्री रेखा गुप्‍ता को दी बधाई

ट्रेंडिंग वीडियो