जहां शाम को पीड़ित की आंतों का ऑपरेशन किया गया। पुलिस ने श्रमिक से घटना के बारे में जानकारी ली। नौ महीने पहले भी विश्वकर्मा रीको क्षेत्र के रोड नंबर 14 में संचालित एक कंपनी के श्रमिक के प्राइवेट पार्ट में ठेकेदार के नाबालिग भाई ने कंप्रेशर पंप से हवा भर दी थी, जिसके अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि रीको क्षेत्र स्थित चप्पल फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक बिहार निवासी रघुवीर सिंह मांझी ने प्रेशर पाइप से साथ काम करने वाले अन्य श्रमिक पश्चिम बंगाल निवासी सोविक सिंह (31) के प्राइवेट पार्ट में हवा भर दी, जिससे पेट की आंत फट गई। कालाडेरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर डिटेन किया है।