scriptदिल्ली में नहीं उतरा तो जयपुर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट ड्यूटी खत्म होने पर चले गए, इधर यात्री होते रहे परेशान | Emergency landing in Jaipur while going to Delhi, pilot left after duty ended, passengers kept getting troubled | Patrika News
जयपुर

दिल्ली में नहीं उतरा तो जयपुर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट ड्यूटी खत्म होने पर चले गए, इधर यात्री होते रहे परेशान

दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंजेशन के चलते विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी। इस कारण फ्लाइट को जयपुर की ओर डायवर्ट कर दिया गया।

जयपुरApr 15, 2025 / 09:37 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देर रात यात्रियों को तीन घंटे से ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा। मामला इंडिगो की फ्लाइट 6 ई-2198 का है, जो कोलकाता से दिल्ली जा रही थी। लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंजेशन के चलते विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी। इस कारण फ्लाइट को जयपुर की ओर डायवर्ट कर दिया गया। रात 1:10 बजे यह विमान जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा।
हालांकि विमान सुरक्षित तरीके से जयपुर में लैंड कर गया, लेकिन असली परेशानी इसके बाद शुरू हुई। विमान के पायलट और क्रू का ड्यूटी समय पूरा हो चुका था। विमानन नियमों के अनुसार किसी भी पायलट को तय समय से अधिक समय तक ड्यूटी नहीं दी जा सकती, इसलिए पायलट और क्रू ने अपनी ड्यूटी समाप्त कर दी और विमान से बाहर आ गए।
इसके बाद एयरलाइन स्टाफ ने यात्रियों को भी विमान से नीचे उतार दिया और एयरपोर्ट टर्मिनल में इंतजार करने को कहा। अचानक आई इस स्थिति से यात्री परेशान हो गए। कई यात्रियों ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की और एयरलाइन की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।
करीब तीन घंटे की प्रतीक्षा के बाद आज सुबह 4:40 बजे इंडिगो ने दूसरा क्रू उपलब्ध कराया। जिसके बाद फ्लाइट को दिल्ली के लिए रवाना किया गया।

Hindi News / Jaipur / दिल्ली में नहीं उतरा तो जयपुर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट ड्यूटी खत्म होने पर चले गए, इधर यात्री होते रहे परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो