scriptजयपुर से जा रहे महाकुंभ : कार चलाते समय खा रहे थे चिप्स, उछलकर पति की नाक में घुसा टुकड़ा, बिगड़ा गाड़ी का बैलेंस तो पलटी, पत्नी की मौत | Going to Maha Kumbh from Jaipur: They were eating chips while driving, a piece of chips bounced and entered the husband's nose, the car lost balance and overturned, the wife died | Patrika News
जयपुर

जयपुर से जा रहे महाकुंभ : कार चलाते समय खा रहे थे चिप्स, उछलकर पति की नाक में घुसा टुकड़ा, बिगड़ा गाड़ी का बैलेंस तो पलटी, पत्नी की मौत

कार चलाते समय एक युवक को चिप्स खाना भारी पड़ गया। चिप्स का एक टुकड़ा उछलकर नाक में चला गया।

जयपुरFeb 18, 2025 / 12:32 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। कार चलाते समय एक युवक को चिप्स खाना भारी पड़ गया। चिप्स का एक टुकड़ा उछलकर नाक में चला गया। जिसके कारण कार अनियंत्रित हो गई। इसके बाद कार हाईवे पर पलटी खा गई। हादसे में कार सवार पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार चलाने वाला पति घायल हो गया। हादसा दौसा जिले के कोतवाली इलाके में हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
कोतवाली थानाधिकारी सुधीर उपाध्याय ने बताया कि कार सवार जयपुर से महाकुंभ जा रहे थे। आज सुबह करीब साढ़े सात बजे यह एक्सीडेंट हुआ। जयपुर में टोंक फाटक स्थित आदर्श बस्ती निवासी महेश सैनी व उनकी पत्नी पारूल सैनी आज सुबह कार लेकर महाकुंभ जा रहे थे। दौसा से कार लेकर गुजर रहे थे। इस दौरान महेश कार चलाते समय चिप्स खा रहा था। तभी एक चिप्स का टुकड़ा उछला और महेश की नाक में जाकर फंस गया। इसके बाद महेश एकाएक घबरा गया और चिप्स के फंसे टुकड़े को निकालने की कोशिश की। जिसके कारण हाईवे पर कार का बैलेंस अचानक बिगड़ गया। अचानक बैलेंस बिगड़ने के बाद कार अनकंट्रोल हो गई।
कार चालक ने महेश ने फिर कार को कंट्रोल करने की कोशिश भी की। लेकिन कार हाईवे पर पलट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल पति पत्नी को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने पारूल सैनी, उम्र 35 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। वहीं महेश का इलाज जारी है।
पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है। पुलिस ने बताया कि परिजनों के आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। बहरहाल हादसे का अन्य कारण सामने नहीं आया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर से जा रहे महाकुंभ : कार चलाते समय खा रहे थे चिप्स, उछलकर पति की नाक में घुसा टुकड़ा, बिगड़ा गाड़ी का बैलेंस तो पलटी, पत्नी की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो