पुलिस के मुताबिक कानोता थाना क्षेत्र में भटेसरी गांव के पास देर रात महिला का जला हुआ शव मिला। महिला के शरीर पर कपड़े तक नहीं थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले लोगों को मौके से दूर किया और फिर एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया। एफएसएल की टीम ने मौके से कई अहम सबूत एकत्रित किए है।
महिला के शरीर के ऊपरी हिस्से को ही जलाया
पुलिस के मुताबिक महिला के शरीर के ऊपरी हिस्से को ही जलाया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि महिला की पहचान छिपाने के लिए शव को जलाया गया है। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया कि महिला की हत्या कहीं और की गई और फिर शव के दूसरी जगह लाकर जला दिया गया। महिला की दूसरे दिन भी नही हो पाई पहचान
मृतका की दूसरे दिन भी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास के थानों में भी सूचना भिजवाई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि किसी थाने में महिला के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज हुई है क्या? वहीं, पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।