scriptHealthcare Jobs : राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्ती, जल्द होगी हजारों पदों पर होगी नियुक्ति | Healthcare Jobs: Bumper recruitment in the health department in Rajasthan, soon thousands of posts will be filled | Patrika News
जयपुर

Healthcare Jobs : राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्ती, जल्द होगी हजारों पदों पर होगी नियुक्ति

NHM : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदाकर्मियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार के अंशदान 60: 40 के अनुपात में मानदेय दिया जाता है।

जयपुरFeb 25, 2025 / 08:13 pm

rajesh dixit

Rajasthan All Path Labs New Update Medical and Health Department issued a Big Order
जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र खींवसर ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार द्वारा संविदा पर जीएनएम के 2 हजार 338 पद, एएनएम के 3 हजार 58 पद एवं सीएचओ के 5 हजार 261 पदों पर भर्ती की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सफल अभ्यर्थियों को जल्द ही नियुक्ति प्रदान कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संविदाकर्मियों के नियमितिकरण की प्रक्रिया जारी है। पूर्व में संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण के लिए नियमानुसार 15 वर्ष का प्रावधान था। डेढ़ वर्ष पहले ही नए नियम बनाकर इस अवधि को घटाकर 9 वर्ष किया गया है। संविदा कर्मियों के नियमितिकरण के लिए प्रत्येक 3 वर्ष की कार्यावधि के लिए 1 पॉइंट निर्धारित किया गया है। इस अनुसार 15 वर्षों से कार्यरत संविदा कार्मिकों को 5 पॉइंट्स एवं 9 वर्षों से कार्यरत संविदा कार्मिकों को 3 पॉइंट्स दिए गए हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदाकर्मियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार के अंशदान 60: 40 के अनुपात में मानदेय दिया जाता है।
इससे पहले विधायक डॉ. जसवंत यादव के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एनएचएम के अन्तर्गत Rajasthan Contractual Hiring to Civil Posts Rules 2022 के कुल 39579 पद स्वीकृत हैं तथा Non-CSR के भारत सरकार द्वारा अनुमोदित पीआईपी में 3900 पद स्वीकृत हैं। जिनका संख्यात्मक विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा।
उन्होंने बताया कि Rajasthan Contractual Hiring to Civil Posts Rules 2022 के अधीन कार्यरत कार्मिकों को नियमित किये जाने का प्रावधान संविदा नियमों के नियम संख्या 20 (स्क्रीनिंग) में किया गया है, जिसकी कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। प्रदेश में एनएचएम के अन्तर्गत कार्यरत स्थायी तथा संविदा कर्मचारियों का संख्यात्मक विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा। 

Hindi News / Jaipur / Healthcare Jobs : राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्ती, जल्द होगी हजारों पदों पर होगी नियुक्ति

ट्रेंडिंग वीडियो