scriptBundi: 10 साल बाद लौटी भाभी की आत्मा देवर में घुसी, साड़ी पहनकर देवर ने किया ऐसा काम… देखकर कांप उठी रूह | real ghost story wandering in the hospital brother in law came wearing saree to take sister in laws soul took her home in bundi | Patrika News
बूंदी

Bundi: 10 साल बाद लौटी भाभी की आत्मा देवर में घुसी, साड़ी पहनकर देवर ने किया ऐसा काम… देखकर कांप उठी रूह

Real Ghost Story: वहां पूजा-पाठ की और उसके बाद एक युवक को साड़ी पहनाई गई। उसके बाद वह परिजनों के साथ रवाना हो गया। यह नजारा जिसने भी देखा वह डर के मारे हिला तक नहीं।

बूंदीFeb 25, 2025 / 11:59 am

JAYANT SHARMA

Rajasthan Ghost Story News: बूंदी, बांसवाड़ा, डूंगरपुर समेत राजस्थान के कुछ जिले ऐसे हैं जहां ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी अंध विश्वास चरम पर हैं। ऐसे लोगों के सामने सरकारी सिस्टम भी कई बार बेबस नजर आता है। ऐसा ही एक मामला बूंदी जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जब सरकारी अस्पताल में दस साल पहले मृत हुई एक महिला की आत्मा लेने के लिए परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे। वहां पूजा-पाठ की और उसके बाद एक युवक को साड़ी पहनाई गई। उसके बाद वह परिजनों के साथ रवाना हो गया। यह नजारा जिसने भी देखा वह डर के मारे हिला तक नहीं।
जानकारी में सामने आया कि बूंदी जिले के नैनवा उपखंड के मारा गांव की रहने वाली 32 साल की गर्भवती महिला सोना बाई की दस साल पहले बूंदी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई थी। उस समय नियमानुसार शव परिजनों को सौंप दिया गया था और परिजन उसे लेकर चले गए थे। उसके बाद शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था।
अब यहां फिर से चौंका देने वाला नजारा सामने आया। गांव से सोना बाई के देवर और परिवार के कई लोग अस्पताल पहुंचे। अस्पताल परिसर के बाहर पूजा-पाठ किए और फिर सोना बाई का देवर मेडिकल वार्ड की ओर गया जहां पर शव रखे जाते हैं। वहां से वापस लौटा तो उसने साड़ी ओढ़ी थी और उसके पास एक दीपक था। इसे बाल्टी में रखकर महिलाओं ने गीत गाए और वे लोग रवाना हो गए। इस बीच सोना बाई का देवर अजीब हरकतें करते हुए आवाजें निकाल रहा था। जिसे देखकर लोग डर के मारे हिल तक नहीं सके। देवर ने परिवार को सुख सृमद्धि का आर्शीवाद दिया।

Hindi News / Bundi / Bundi: 10 साल बाद लौटी भाभी की आत्मा देवर में घुसी, साड़ी पहनकर देवर ने किया ऐसा काम… देखकर कांप उठी रूह

ट्रेंडिंग वीडियो