scriptजयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बड़ी खबर, 30 मार्च से 90 दिन तक सुबह 9.30 से शाम 6 बजे तक फ्लाइट नहीं | Jaipur International Airport Big News No Flights from 9.30 AM to 6 PM for 90 Days from 30 March | Patrika News
जयपुर

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बड़ी खबर, 30 मार्च से 90 दिन तक सुबह 9.30 से शाम 6 बजे तक फ्लाइट नहीं

Jaipur News : जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बड़ी खबर। 30 मार्च से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 90 दिन तक सुबह 9.30 से शाम 6 बजे तक फ्लाइट नहीं उड़ेगी। जानें क्या है वजह?

जयपुरFeb 17, 2025 / 11:41 am

Sanjay Kumar Srivastava

Jaipur International Airport Big News No Flights from 9.30 AM to 6 PM for 90 Days from 30 March
Jaipur News : जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 30 मार्च से रनवे की री-कारपेटिंग कार्य समेत कई तकनीकी कार्य शुरू होंगे। ये तीन महीने तक चलेंगे। इस दौरान यहां फ्लाइट्स के ऑपरेशन प्रभावित होंगे। एयरपोर्ट पर रनवे के मेंटीनेंस, नए एप्रन निर्माण और नया लिंक टैक्सी-वे बनाने का काम शुरू होगा। दरअसल, जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्री भार में लगातार वृद्धि हो रही है। इसके साथ ही फ्लाइट्स की संख्या भी सालाना बढ़ रही है। यह देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने यहां यात्री सुविधाओं में विस्तार के साथ ही सुरक्षा और परिचालन की दक्षता को बढ़ाने का भी निर्णय किया है।

रनवे की री-कारपेटिंग का काम तीन माह चलेगा

इसके तहत अगले महीने से एयरपोर्ट के 3.5 किलोमीटर रनवे की री-कारपेटिंग का काम शुरू होगा। यह तीन महीने तक चलेगा। यह काम रोजाना सुबह 9.30 से शाम 6 बजे तक होगा। इसमें रनवे की सतह को फिर से बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इससे 15 से 20 फीसदी तक फ्लाइट्स का संचालन प्रभावित रहेगा क्योंकि ज्यादातर डोमेस्टिक फ्लाइट की आवाजाही सुबह 6 से 10 बजे तक व शाम को 6 से रात 11 बजे तक होती है। ऐसे ही ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स भी देर रात से अलसुबह तक ही आती हैं। कुछ फ्लाइट्स कैंसल भी होंगी। हालांकि एयरलाइन कंपनियों ने अभी इसके बारे में कोई सूचना जारी नहीं की है।

यात्रियों के लिए सलाह

1- यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट का शेड्यूल एयरलाइन कंपनी से जरूर चेक करें।
2- अगर आपकी फ्लाइट प्रभावित होती है, तो एयरलाइन की री-बुकिंग और रीफंड पॉलिसी की जानकारी लें।
3- यदि संभव हो, तो अपनी यात्रा की तारीख में बदलाव करने का विकल्प रखें।
यह भी पढ़ें

हैलो-हैलो…मैं कुएं में से बोल रहा हूं, मुझे बचा लो, जयपुर का यह मामला जानकर चौंक जाएंगे

नया एप्रन बनने के बाद बढ़ सकेंगी फ्लाइट्स

टर्मिनल 1 पर नया एप्रन भी बनाया जा रहा है। यह एएआइ आवासीय कॉलोनी के स्थान पर प्रस्तावित है। दावा किया जा रहा है कि यह भी मई के अंत या जून के पहले सप्ताह में बनकर तैयार हो जाएगा। इस एप्रन को रनवे से जोड़ने के लिए एक नया लिंक टैक्सी-वे भी बनाया जाएगा। इसके लिए एक छोटी सड़क बनेगी, जो विमानों की आवाजाही में मदद करेगी। इसके साथ ही एयरफील्ड ग्राउंड लाइटिंग सिस्टम को भी अपग्रेड किया जा रहा है। इसमें परिसर में लगी हैलोजन लाइटिंग को एलईडी में बदला जाएगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में पंचायत राज संस्थाओं के पुनर्गठन के प्रस्ताव पर अपडेट, आने लगीं हैं आपत्तियां

10 साल बाद हो रहा रनवे का रि-कारपेटिग काम

एयरपोर्ट प्रंबधन अधिकारियों का कहना है कि रनवे की री-कारपेंटिग का काम एक दशक बाद हो रहा है। रनवे कुल 3,407 मीटर लंबा व 45 मीटर चौड़ा है। इसके दोनों ओर 15 मीटर अतिरिक्त शोल्डर स्पेस है। रनवे समेत कुल 2.4 लाख वर्गमीटर क्षेत्र में री-कारपेटिंग कार्य होगा। फ्लाइट ऑपरेशन ज्यादा प्रभावित नहीं हो, इसके लिए रोजाना 50 से 100 मीटर ही काम किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बड़ी खबर, 30 मार्च से 90 दिन तक सुबह 9.30 से शाम 6 बजे तक फ्लाइट नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो