scriptJaipur: गैंगस्टर ने वीडियो बनाया… ‘अपुन को कोई टच भी नहीं कर सकता’, फिर पुलिस ने टच किया और… | jaipur-police-arrested-vishnu-ballu-criminal-dcp-west-amit-kumar-action | Patrika News
जयपुर

Jaipur: गैंगस्टर ने वीडियो बनाया… ‘अपुन को कोई टच भी नहीं कर सकता’, फिर पुलिस ने टच किया और…

Jaipur Police Action: कुछ दिन पहले ही उसने हथियार के साथ वीडियो डाला था। उसने कहा था कि पुलिस अपुन को टच तक नहीं कर सकती, कल रात उसे अरेस्ट कर लिया गया।

जयपुरMay 25, 2025 / 11:22 am

JAYANT SHARMA

बल्लू को पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती, फोटो सोर्स – पत्रिका नेटवर्क

Jaipur Crime News: राजधानी जयपुर के वेस्ट इलाके में पुलिस ने दस हजार रुपए के इनामी बदमाश बल्लू को काबू किया है। पुलिस की गिरफ्त से भागने के दौरान उसके पैर में गंभीर चोट लगी और बोन ब्रेक हो गई। उसे अस्पताल लाया गया और साथ ही उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया। उसकी लंबे समय से पुलिस को तलाश थी। वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों को धमकाता था और जान से मारने की धमकी देता था। कुछ दिन पहले ही उसने हथियार के साथ वीडियो डाला था। उसने कहा था कि पुलिस अपुन को टच तक नहीं कर सकती, कल रात उसे अरेस्ट कर लिया गया।

संबंधित खबरें

करधनी थाने का वांडेट था बल्लू

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि विष्णु उर्फ बल्लू राजपुरा करधनी थाने का वांटेड था। कुछ समय पहले ही उस पर दस हजार का इनाम रखा गया था। यह बदमाश लंबे समय से हथियारों के साथ खुलेआम घूम रहा था और सोशल मीडिया पर लाइव आकर लोगों को धमकियां दे रहा था।पुलिस के अनुसार विष्णु उर्फ बल्लू की गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही थीं। उसने कई बार खुलेआम हथियार लहराते हुए वीडियो पोस्ट किए और लोगों में दहशत फैलाने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें

मकान मालिक ने घर खाली करने को कहा तो किरायेदार महिला ने नग्न कर पीटा, वीडियो बनाया, मकान मालकिन के साथ भी…

बदमाश से हथियार भी बरामद

इन सबको देखते हुए डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने एक स्पेशल टीम गठित की, जिसमें चुनिंदा पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया। इस टीम ने विष्णु की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी और शनिवार रात को उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने बदमाश से हथियार भी बरामद किए। गिरफ्तारी के तुरंत बाद विष्णु ने पुलिस को चकमा देकर फरार होने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान उसके पैर में चोट लग गई और फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया और इलाज के लिए भर्ती कराया।फिलहाल पुलिस विष्णु के साथियों की तलाश में जुटी हुई है। उसके पास और हथियार होने की सूचना है। उन्हें बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur: गैंगस्टर ने वीडियो बनाया… ‘अपुन को कोई टच भी नहीं कर सकता’, फिर पुलिस ने टच किया और…

ट्रेंडिंग वीडियो