तनाव फैलाने के लिए भेजा गया था ई-मेल – पुलिस
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ई-मेल तनाव फैलाने के लिए भेजा गया था। ई-मेल कहां से भेजी गई है, इसकी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले भी शहर के नामी स्कूलों सहित कई अस्पतालों को ई-मेल मिल चुकी है। पुलिस ने तब भी सभी स्कूल व अस्पताल परिसर को खंगाला था, लेकिन कुछ नहीं मिला था। वहीं जयपुर एयरपोर्ट को भी कई बार इस तरह की ई-मेल मिल चुकी है।दोनों हॉस्पिटल में सर्च करवाया
अस्पताल प्रशासन की सूचना पर दोनों हॉस्पिटल में सर्च करवाया गया है। ई-मेल भेजने वाले की तस्दीक की जा रही है। अस्पताल को 20 फरवरी को ई-मेल मिली थी। 22 फरवरी को ई-मेल देखकर पुलिस को सूचना दी।कुंवर राष्ट्रदीप, एडिशनल पुलिस कमिश्नर, जयपुर