आवेदन शुल्क का एक हजार रुपए नहीं होगा रिफण्ड
इस बार जेडीए में आवेदन शुल्क एक हजार रुपए रखा था। इसके बाद अलग-अलग आवासीय योजनाओं में भूखण्ड की साइज अनुसार रजिस्ट्रेशन शुल्क रखा था। इसमें से एक हजार रुपए आवेदन शुल्क नहीं मिलेगा, बाकी रजिस्ट्रेशन राशि आवेदक के खाते में जमा हो जाएगी।जेडीए ने आवेदन करते समय ही आवेदन फॉर्म में ही रिफण्ड राशि मिलने के तरीके के बारे में सूचित कर दिया था। आवेदन फॉर्म के अनुसार “असफल आवेदकों को पंजीकरण राशि का रिफण्ड ई-मित्र के माध्यम से आवेदन करने पर आवेदक के बैंक खाते में और ऑनलाइन माध्यम से आवेदन जमा करने पर जिस माध्यम से राशि जमा हुई है उसी माध्यम से ऑनलाइन ही वापस किया जाएगा।”
जानें जेडीए की तीनों आवासीय योजनाओं के बारे में
योजना का नाम | कुल भूखण्ड | कुल आवेदन | लॉटरी निकली |
---|---|---|---|
अटल विहार आवासीय योजना | 284 | 83,541 | 14 फरवरी |
गोविंद विहार आवासीय योजना | 202 | 1,32,715 | 20 फरवरी |
पटेल नगर आवासीय योजना | 270 | 52,116 | 24 फरवरी |