scriptJDA Refund Process : जेडीए ने आवासीय योजनाओं की शुरू की रिफंड प्रक्रिया, जानिए कब और कैसे आएगी आपकी जमा राशि | JDA has started the refund process, know when and how your deposit amount will come | Patrika News
जयपुर

JDA Refund Process : जेडीए ने आवासीय योजनाओं की शुरू की रिफंड प्रक्रिया, जानिए कब और कैसे आएगी आपकी जमा राशि

JDA Lottery Result : इस बार जेडीए में आवेदन शुल्क एक हजार रुपए रखा था। इसके बाद अलग-अलग आवासीय योजनाओं में भूखण्ड की साइज अनुसार रजिस्ट्रेशन शुल्क रखा था। इसमें से एक हजार रुपए आवेदन शुल्क नहीं मिलेगा, बाकी रजिस्ट्रेशन राशि आवेदक के खाते में जमा हो जाएगी।

जयपुरFeb 24, 2025 / 04:10 pm

rajesh dixit

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण ने 24 फरवरी तक तीनों आवासीय योजनाओं के भूखण्डों की लॉटरी निकाल दी है। सफल आवेदकों के दस्तावेज जांच सहित अन्य प्रक्रिया शुरू कर दी है। सफल आवेदकों के लिए योजना अनुसार शिविर भी लगाए जाएंगे। इसकी तिथि भी घोषित हो चुकी है।
लॉटरी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद अब जेडीए आवासीय योजनाओं के असफल आवेदक पंजीकरण राशि के रिफंड का इंतजार देख रहे हैंं। इधर जेडीए ने स्पष्ट किया कि असफल आवेदकों की राशि अतिशीघ्र आवेदकों के खाते में जमा करा दी जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि असफल आवेदकों के लिए रिफण्ड राशि फरवरी माह व मार्च के शुरूआत तक मिल जाएगी।
जेडीए ने तीन आवासीय योजना अटल विहार, गोविंद विहार व पटेल नगर आवासीय योजना के लिए आवेदन लिए थे। इनमें से अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी 14 फरवरी, गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी 20 फरवरी और पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी 24 फरवरी को निकाली गई।

आवेदन शुल्क का एक हजार रुपए नहीं होगा रिफण्ड

इस बार जेडीए में आवेदन शुल्क एक हजार रुपए रखा था। इसके बाद अलग-अलग आवासीय योजनाओं में भूखण्ड की साइज अनुसार रजिस्ट्रेशन शुल्क रखा था। इसमें से एक हजार रुपए आवेदन शुल्क नहीं मिलेगा, बाकी रजिस्ट्रेशन राशि आवेदक के खाते में जमा हो जाएगी।
जेडीए ने आवेदन करते समय ही आवेदन फॉर्म में ही रिफण्ड राशि मिलने के तरीके के बारे में सूचित कर दिया था। आवेदन फॉर्म के अनुसार “असफल आवेदकों को पंजीकरण राशि का रिफण्ड ई-मित्र के माध्यम से आवेदन करने पर आवेदक के बैंक खाते में और ऑनलाइन माध्यम से आवेदन जमा करने पर जिस माध्यम से राशि जमा हुई है उसी माध्यम से ऑनलाइन ही वापस किया जाएगा।”

जानें जेडीए की तीनों आवासीय योजनाओं के बारे में

योजना का नामकुल भूखण्डकुल आवेदनलॉटरी निकली
अटल विहार आवासीय योजना28483,54114 फरवरी
गोविंद विहार आवासीय योजना2021,32,71520 फरवरी
पटेल नगर आवासीय योजना27052,11624 फरवरी

यह भी पढ़ें

JDA Lottery : खुशखबरी, खुल गई जेडीए की पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी, यहां देखें सफल आवेदकों के नाम

यह भी पढ़ें

JDA Lottery : गोविंद विहार योजना में लॉटरी से पहले कोर्ट का बड़ा फैसला, 12 भूखण्डों पर संकट, देखें पूरा फैसला

Hindi News / Jaipur / JDA Refund Process : जेडीए ने आवासीय योजनाओं की शुरू की रिफंड प्रक्रिया, जानिए कब और कैसे आएगी आपकी जमा राशि

ट्रेंडिंग वीडियो