scriptKirodi Lal Meena : नहीं थम रहा किरोड़ीलाल मीणा के फोन टैपिंग का विवाद, इसे लेकर आज होने जा रही है ये बड़ी बैठक | Kirodi The controversy over Kirodi Lal Meena's phone tapping is not stopping, a big meeting is going to be held today regarding this | Patrika News
जयपुर

Kirodi Lal Meena : नहीं थम रहा किरोड़ीलाल मीणा के फोन टैपिंग का विवाद, इसे लेकर आज होने जा रही है ये बड़ी बैठक

मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का फोन टैपिंग विवाद जारी है।

जयपुरFeb 17, 2025 / 09:39 am

Manish Chaturvedi

डॉ. किरोड़ीलाल मीणा

जयपुर। मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का फोन टैपिंग विवाद जारी है। जिसे लेकर कांग्रेस हमलावर है। वहीं भाजपा इसे गंभीरता से ले रही है। विधानसभा में किरोड़ीलाल मीणा को लेकर कांग्रेस भाजपा पर निशाना साध रही है। जिसे लेकर आज विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने प्रमुख नेताओं की बैठक बुलाई है। जिसमें अध्यक्ष की कोशिश होगी कि इस गतिरोध को खत्म कर बीच का रास्ता निकाला जाए। ताकि 19 फरवरी को भाजपा सरकार का बजट बिना किसी हंगामे के हो सके। इस बैठक में सभी दलों के बड़े नेताओं को बैठक में बुलाया गया है।

संबंधित खबरें

बैठक में सत्ता पक्ष की तरफ से संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा और सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग शामिल होंगे। विपक्ष की तरफ से नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शामिल होंगे। इसके अलावा आरएलडी के सुभाष गर्ग, बसपा के मनोज न्यांगली, बीएपी के थावर चंद को भी बुलाया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि सदन में जो गतिरोध है, वो खत्म हो और बजट सत्र शांति से चले। इसके लिए विभिन्न दलों के नेताओं से चर्चा कर समाधान निकालने का प्रयास होगा। सदन की गरिमा बनी रहे। जनता के मुद्दों पर सार्थक चर्चा हो, इसके लिए सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलना जरूरी है। इसमें सभी दलों का सहयोग जरूरी है। आज हम मिलकर प्रयास करेंगे कि सदन गरिमा पूर्ण चले, पक्ष-विपक्ष अपनी बात रखें। बजट आने वाला है, बजट पूरा राजस्थान सुने।
बता दें कि कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना के फोन टैपिंग के आरोपों के बाद विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ था। 7 फरवरी को जोरदार हंगामे के बीच फोन टैपिंग के बयान पर विपक्ष सीएम से जवाब की मांग पर अड़ गया था। इस कारण सदन में पूरे दिन हंगामा होता रहा। विपक्ष के नेता के रूप में टीकाराम जूली का राज्यपाल के अभिभाषण पर भाषण भी नहीं हुआ। सीएम भजनलाल शर्मा के भाषण के दौरान भी विपक्ष पूरे समय वेल में रहा और नारेबाजी करता रहा। हंगामे के बीच ही सदन की कार्यवाही 19 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। इसे लेकर आज बैठक होगी।

Hindi News / Jaipur / Kirodi Lal Meena : नहीं थम रहा किरोड़ीलाल मीणा के फोन टैपिंग का विवाद, इसे लेकर आज होने जा रही है ये बड़ी बैठक

ट्रेंडिंग वीडियो