गौरतलब है कि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने रविवार को सांचौर में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी सरकार पर एक बार फिर फोन टैपिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने आज सांचौर में माहेश्वरी धर्मशाला में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अब भी कह रहा हूं कि फोन टैप हो रहा है, उसे सुधारो, सीआईडी बराबर मेरे पीछे लगी हुई है।
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा है कि ‘मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अब अविलंब अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए या फिर वो राजस्थान की जनता को सच्चाई बताएं। क्योंकि 15 दिन में ये दूसरी बार है जब भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग और जांच एजेंसी CID पर जासूसी का गंभीर आरोप लगा रहे हैं।’
2 बार लगा चुके सरकार पर संगीन आरोप- डोटासरा
उन्होंने आगे कहा कि किरोड़ी लाल 2 बार सरकार पर संगीन आरोप लगा चुके हैं, भाजपा संगठन आरोपों की पुष्टि कर चुका लेकिन फिर भी गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने सदन में फोन टैपिंग से इनकार करके प्रदेश की जनता को गुमराह किया। डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ये संगीन आरोप सीधे आप पर हैं क्योंकि गृह विभाग के आपके पास है, इसलिए आपकी अनुमति के बिना फोन टैपिंग नहीं हो सकती। भाजपा में भारी अंतर्कलह की कीमत प्रदेश की जनता नहीं चुका सकती और न ही आपके झूठे जवाब सुन सकती है। मुख्यमंत्री अपने पद से इस्तीफा दें।
पहले भी फोन टैपिंग का लगा चुके आरोप
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इससे पहले भी सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप लगाए थे। जिसके चलते गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम को विधानसभा में जवाब देना पड़ा था। उन्होंने कहा था कि मीणा का टेलीफोन टेप नहीं हुआ है। इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि यदि मीणा का टेलीफोन टेप नहीं हुआ तो फिर क्या सरकार उनके आरोपों पर कार्रवाई करेगी?