आयोग सचिव ने बताया कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी से 21 मार्च की रात्रि 12 बजे तक तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथा समय सूचित कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 फरवरी
राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी गई है। इस योजना के तहत, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध करवाई जाती है, जिससे वे प्रोफेशनल कोर्स व सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं की बेहतरीन तैयारी कर सकें।
अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर
पहले यह तिथि 1 से 10 फरवरी निर्धारित की गई थी, लेकिन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत के निर्देश पर इसे आगे बढ़ाया गया है। इससे उन अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी, जो किसी कारणवश समय पर आवेदन नहीं कर पाए थे। किन परीक्षाओं की होती है तैयारी?
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स जैसे मेडिकल/इंजीनियरिंग, सीए, सीएस, सीएमए, क्लैट के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों जैसे यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा एवं सीडीएस परीक्षा, आरपीएससी द्वारा आयोजित आरएएस, पुलिस सब इस्पेक्टर परीक्षा, आरएसएसबी द्वारा आयोजित पटवारी, कनिष्ट सहायक इत्यादि परीक्षा, आरआरबी एवं एसएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं, बैकिंग एवं इंश्योरेन्स की भर्ती परीक्षाओं, रीट एवं कांस्टेबल परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं रोजगार के समान अवसर प्रदान करने के लिए पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में कोचिंग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।