scriptMahakumbh 2025 : प्रयागराज में बने राजस्थान मंडप में रोज ठहर रहे 700 तीर्थयात्री, सभी सुविधाएं निशुल्क | Mahakumbh 2025: 700 pilgrims are staying daily in Rajasthan built in Prayagraj, all facilities are free | Patrika News
जयपुर

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में बने राजस्थान मंडप में रोज ठहर रहे 700 तीर्थयात्री, सभी सुविधाएं निशुल्क

Rajasthan Mandap : राजस्थान मंडप में 39 साधारण कमरे, 10 सुइट कक्ष तथा 2 डोरमेट्री की व्यवस्था की गई है जिसमें अब तक लगभग 3500 तीर्थयात्री ठहर चुके हैं।

जयपुरFeb 19, 2025 / 10:23 am

rajesh dixit

Mahakumbh Train

Mahakumbh Train

जयपुर। देवस्थान, पशुपालन, डेयरी और गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत की अध्यक्षता में मंगलवार को शासन सचिवालय में महाकुंभ प्रयागराज में संचालित राजस्थान मंडप की व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए एक बैठक आयोजित हुई।
कुमावत ने बताया कि महाकुंभ में राजस्थान से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। उनके आवास और भोजन की नि:शुल्क सुविधा देवस्थान विभाग इन मंडपों के जरिए उपलब्ध करा रहा है।

राजस्थान मंडप में ये सुविधाएं

राजस्थान मंडप में 39 साधारण कमरे, 10 सुइट कक्ष तथा 2 डोरमेट्री की व्यवस्था की गई है जिसमें अब तक लगभग 3500 तीर्थयात्री ठहर चुके हैं। राजस्थान मंडप के हॉल तथा डोरमेट्री में 600- 700 व्यक्ति प्रतिदिन रुक रहे हैं जिनके लिए स्वच्छ बिस्तर और कंबल आदि की सुविधा उपलब्ध है। यहां तीर्थयात्रियों के लिए सुबह शाम नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था भी की गई है। हजारों श्रद्धालु इस सुविधा का लाभ उठा चुके हैं।

24 घंटे नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध

महाकुंभ तथा राजस्थान मंडप के विषय में राजस्थान के तीर्थयात्रियों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आयुक्त कार्यालय उदयपुर में 5 नए टेलीफोन नंबर के साथ हेल्पलाईन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने राजस्थान मंडप की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इसे और अधिक बेहतर बनाने के प्रयास करते हुए ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान मंडप में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए 24 घंटे नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध है। राजस्थान मंडप राज्य सरकार और मुख्यमंत्री की एक अनूठी पहल है जिसे व्यापक स्तर पर सराहना मिल रही है।

Hindi News / Jaipur / Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में बने राजस्थान मंडप में रोज ठहर रहे 700 तीर्थयात्री, सभी सुविधाएं निशुल्क

ट्रेंडिंग वीडियो