घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना – राजस्थान के राज्यपाल
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। बागडे ने ईश्वर से हादसे के मृतकों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है। उन्होंने हादसे में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है।
जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद – सीएम भजनलाल
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में हुई जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद है। मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व घायलों को अति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे। ॐ शांति।
पीड़ादायक समाचार पाकर मन स्तब्ध – दीया कुमारी
राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दर्दनाक हादसे में कई लोगों के हताहत होने का पीड़ादायक समाचार पाकर मन स्तब्ध है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं तथा शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं। ॐ शांति!
जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए – अशोक गहलोत
कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने कहा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को हुई भगदड़ में कई व्यक्तियों के मारे जाने की खबर अत्यंत ही दुखद है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। कुंभ के चलते उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के लिए बेहतर इंतज़ाम किए जा सकते थे ताकि ऐसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सकता था। आशा करता हूं कि इस घटना के जिम्मेदारों के खिलाफ शीघ्र सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा ऐसे हालात दुबारा न बनें इस ओर भी रेल मंत्रालय ध्यान देगा। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
भाजपा सरकार पर बरसे सचिन पायलट
कांग्रेस के सचिन पायलट ने कहा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के कारण बच्चों सहित कई लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद और हृदयविदारक है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। घायलों की कुशलता एवं शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। ऐसी घटनाओं के बचाव एवं रोकथाम के लिए समय रहते प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए जिससे भविष्य में इनकी पुनरावृत्ति नहीं हो।