पूरा मामला झुंझनूं जिले के मुकंदगढ़ थाना इलाके का है। जहां पर युवक-युवती कार में संबंध बना रहे थे। उससे कुछ ही दूर पर इंजीनियरिंग और गर्ल्स कॉलेज है। वहीं कार को एक होटल के बगल में खड़ी करके युवक-युवती संबंध बनाने लगे। कार के अंदर से ब्लैक परदा लगा हुआ था, ऐसे में बाहर से गुजर रहे लोगों को कुछ नजर नहीं आ रहा था।
कार अनावश्यक तरीके से हिल रही थी
युवक-युवती के साथ कुछ अन्य युवक भी आए थे, जो बाहर खड़े होकर कपल्स को सुरक्षा दे रहे थे। वहीं सड़क से गुजर रहे कुछ लोगों का ध्यान कार पर चला गया, क्योंकि कार अनावश्यक तरीके से हिल रही थी। कुछ लोग कार के पास गए और वीडियो रिकॉर्ड कर लिए। साथ ही पब्लिक प्लेस पर इस तरह की हरकत का विरोध किया।
मामला बढ़ने पर भाग निकले कपल
वहीं पास खड़े अन्य युवक राहगीरों से झगड़ने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। इस बीच भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मामला बढ़ता देख कार के अंदर शारीरिक संबंध बना रहे युवक-युवती समेत अन्य युवक भाग निकले।
पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग
घटना के बाद आसपास के व्यापारियों में काफी गुस्सा है। व्यापार मंडल के सदस्यों ने मुकुंदगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही सड़क पर अश्लीलता करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। व्यापार मंडल के सदस्यों ने बताया कि कानोड़िया अस्पताल के सामने खड़ी कार में युवक-युवती अर्धनग्न अवस्था में मिले। व्यापारियों ने दिनदहाड़े इस तरह का सड़क पर कुकृत्य किए जाने का विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से समाज पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।