Patrika Igniters 2025: आज से 4 दिन समारोह, श्रेष्ठ अंक लाने वाले विद्यार्थियों का होगा सम्मान, मिल रहे ई-इंविटेशन
Rajasthan Patrika: चयनित श्रेष्ठ अंक लाने वाले विद्यार्थियों को ई-इंविटेशन के माध्यम से अभिभावकों के साथ सम्मान समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है। समारोह में जयपुर जिले के एक हजार विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
Students Award: राजस्थान पत्रिका की ओर से पत्रिका इग्नाइटर्स 2025’ के तहत कक्षा 10 वीं और 12वीं सीबीएसई व आरबीएसई बोर्ड में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। गुरुवार से समारोह का आयोजन शुरू होगा, जो 13 जुलाई तक चलेगा।
ओटीएस चौराहे के पास स्थित विद्याश्रम स्कूल के महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में शाम 4 बजे समारोह की शुरुआत होगी। समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, जयपुर कलक्टर जितेन्द्र सोनी शिरकत करेंगे। इसके अलावा विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के ओंकार बगड़िया, एमिटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. डॉ. अमित जैन, आइसीएआइ केन्द्रीय परिषद सदस्य सीए सतीश कुमार गुप्ता भी समारोह में अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
चयनित श्रेष्ठ अंक लाने वाले विद्यार्थियों को ई-इंविटेशन के माध्यम से अभिभावकों के साथ सम्मान समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है। समारोह में जयपुर जिले के एक हजार विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
नवाचारों पर होंगे कई सेशन
समारोह में छात्रों को देश की प्रमुख ख्यातनाम शख्सियतों से मुलाकात करने का मौका मिलेगा। समारोह में विद्यार्थियों के भविष्य से संबंधित विषयों और नवाचारों पर एक्सपर्ट्स की ओर से कई सेशन आयोजित किए जाएंगे। ‘पत्रिका इग्नाइटर्स 2025 कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9928015903, 9672344101 पर (सुबह 10 से शाम 7 बजे तक ) संपर्क करें। पत्रिका इग्नाइटर्स 2025 में टाइटल स्पॉन्सर विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, पॉवर्ड बाय एमिटी यूनिवर्सिटी, सपोर्टेड बाय जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पूर्णिमा ग्रुप, बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेेट, आइएएस-आरएएस एक्सपर्ट सयक सिविल सर्विसेज इंस्टीट्यूट, को-स्पॉन्सर भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान है।
Hindi News / Jaipur / Patrika Igniters 2025: आज से 4 दिन समारोह, श्रेष्ठ अंक लाने वाले विद्यार्थियों का होगा सम्मान, मिल रहे ई-इंविटेशन