ऐसे में सभा में शामिल लोग सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए बड़ी संख्या में जुटेंगे। सभा की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कई प्रमुख नेता और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर शिवजीराम खुर्डिया, त्रिलोक सिंह चौधरी, आरिफ शेख, विनोद दायमा, महबूब नागोरी, प्रधान चौधरी, मधुसूदन दाधीच, नरेन्द्र सांखला, अंबालाल चौधरी और सलाम पठान आदि ने सभा की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।
उन्होंने बताया कि यह विरोध सभा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एक बड़ा संदेश देगी। साथ ही जनता से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर लोग अपने हक की लड़ाई को बुलंद करें। सभा को लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया गया है।