scriptदूदू जिला बहाली की मांग को लेकर विशाल सभा की तैयारियां पूरी, कल होगी सभा | Patrika News
जयपुर

दूदू जिला बहाली की मांग को लेकर विशाल सभा की तैयारियां पूरी, कल होगी सभा

भाजपा सरकार के दूदू को जिला निरस्त करने के फैसले के विरोध में जनता में भारी आक्रोश है। इस फैसले से क्षेत्र की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।

जयपुरFeb 21, 2025 / 03:58 pm

Santosh Trivedi

dudu district news
दूदू। दूदू जिला बहाली की मांग को लेकर शहर के निजी गार्डन में 22 फरवरी को होने वाली विशाल सभा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार को सभा स्थल पर आयोजन समिति ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया। सभा की तैयारियों में जुटे कार्यकर्ताओं ने बताया कि भाजपा सरकार के जिला निरस्त करने के फैसले के विरोध में जनता में भारी आक्रोश है। इस फैसले से क्षेत्र की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।
ऐसे में सभा में शामिल लोग सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए बड़ी संख्या में जुटेंगे। सभा की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कई प्रमुख नेता और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस मौके पर शिवजीराम खुर्डिया, त्रिलोक सिंह चौधरी, आरिफ शेख, विनोद दायमा, महबूब नागोरी, प्रधान चौधरी, मधुसूदन दाधीच, नरेन्द्र सांखला, अंबालाल चौधरी और सलाम पठान आदि ने सभा की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।
उन्होंने बताया कि यह विरोध सभा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एक बड़ा संदेश देगी। साथ ही जनता से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर लोग अपने हक की लड़ाई को बुलंद करें। सभा को लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया गया है।

Hindi News / Jaipur / दूदू जिला बहाली की मांग को लेकर विशाल सभा की तैयारियां पूरी, कल होगी सभा

ट्रेंडिंग वीडियो