scriptIIFA 2025 की तैयारियां जोरों पर, सिने सितारों का जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खास अंदाज में होगा स्वागत | Preparations for IIFA 2025 Celebrities to be Welcomed in a Special Style Airport | Patrika News
जयपुर

IIFA 2025 की तैयारियां जोरों पर, सिने सितारों का जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खास अंदाज में होगा स्वागत

IIFA Awards 2025: गुलाबी नगर 6 से 9 मार्च तक सिने सितारों से गुलजार रहेगा।

जयपुरFeb 25, 2025 / 07:50 am

Alfiya Khan

iifa news
जयपुर। गुलाबी नगर 6 से 9 मार्च तक सिने सितारों से गुलजार रहेगा। शहर में अलग-अलग प्रस्तुति के जरिये सितारे कला के रंग बिखेरेंगे। सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में ‘सिल्वर इज द न्यू गोल्ड’ थीम पर 8 और 9 मार्च को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा 25) अवॉर्ड्स का आयोजन होगा। आईफा 25 को लेकर शहर में तैयारियां जोरों पर है।
आईफा 25 के लिए कई बॉलीवुड एक्टर, एक्ट्रेस, सिंगर, फिल्म डायरेक्टर समेत फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई दिग्गज गुलाबी शहर पहुंचेंगे। इन सितारों के स्वागत के लिए खास तैयारियां की जाएगी। जानकारी के मुताबिक आईफा 25 में आने वाले सेलिब्रेटीज का जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खास अंदाज में स्वागत किया जाएगा। सेलिब्रेटीज 6 मार्च से शहर में आने लग जाएंगे।

नजर आ रहे झरोखे

इन दिनों जेईसीसी में मेन स्टेज की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस स्टेज की चौड़ाई करीब 120 फीट होगी। स्टेज के बैकग्रांउड में करीब 20 छोटे और एक बड़ा गेट नजर आ रहा है। इन गेटों में राजस्थान के किले-महलों में देखे जाने वाले झरोखों का टच भी नजर आ रहा है। वहीं, कई लोग जेईसीसी के बाहर से इस स्टेज की फोटोज लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / IIFA 2025 की तैयारियां जोरों पर, सिने सितारों का जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खास अंदाज में होगा स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो