आईफा 25 के लिए कई बॉलीवुड एक्टर, एक्ट्रेस, सिंगर, फिल्म डायरेक्टर समेत फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई दिग्गज गुलाबी शहर पहुंचेंगे। इन सितारों के स्वागत के लिए खास तैयारियां की जाएगी। जानकारी के मुताबिक आईफा 25 में आने वाले सेलिब्रेटीज का जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खास अंदाज में स्वागत किया जाएगा। सेलिब्रेटीज 6 मार्च से शहर में आने लग जाएंगे।
नजर आ रहे झरोखे
इन दिनों जेईसीसी में मेन स्टेज की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस स्टेज की चौड़ाई करीब 120 फीट होगी। स्टेज के बैकग्रांउड में करीब 20 छोटे और एक बड़ा गेट नजर आ रहा है। इन गेटों में राजस्थान के किले-महलों में देखे जाने वाले झरोखों का टच भी नजर आ रहा है। वहीं, कई लोग जेईसीसी के बाहर से इस स्टेज की फोटोज लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं।