scriptराजस्थान में बनेंगे 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे, 15 शहरों में रिंग रोड का ऐलान; जयपुर में सड़कों पर खर्च होंगे 250 करोड़ | rajasthan-budget-2025-greenfield-expressway-ring-road-announcement | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में बनेंगे 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे, 15 शहरों में रिंग रोड का ऐलान; जयपुर में सड़कों पर खर्च होंगे 250 करोड़

Rajasthan New Roads And Expressways: भजनलाल सरकार ने अपने दूसरे पूर्ण बजट में सड़कों पर विशेष फोकस किया है। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट भाषण में 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे और 15 शहरों में रिंग रोड बनाने की घोषणा की।

जयपुरFeb 19, 2025 / 12:19 pm

Anil Prajapat

जयपुर। भजनलाल सरकार ने अपने दूसरे पूर्ण बजट में सड़कों पर विशेष फोकस किया है। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट भाषण में 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे और 15 शहरों में रिंग रोड बनाने की घोषणा की। वहीं, राजधानी जयपुर में सड़कों के लिए 250 करोड़ रुपए अलग से दिए जाएंगे। बता दें कि पिछले बजट में 1500 करोड़ रुपए सड़कों पर खर्च करने की घोषणा की थी।

संबंधित खबरें

प्रदेश में 5 हजार करोड़ से ज्यादा की लागत से सड़क व ब्रिज का उन्नयन कार्य किया जाएगा। 2750 किमी से ज्यादा लंबाई के 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनेंगे। 60 हजार करोड़ रुपए की लागत हो आएगी। बीओटी मॉडल पर बनेंगे। 21 हजार किमी सड़कें 6 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएंगी।

15 शहरों में बनेंगे रिंग रोड

बजट में दिया कुमारी ने राजस्थान के 15 शहरों में रिंग रोड बनवाने का ऐलान किया। बालोतरा, जैसलमेर, जालौर, सीकर, बांसवाड़ा सहित 15 शहरों में रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए डीपीआर बनाने के लिए 50 करोड़ का प्रावधान रखा है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में फ्री बिजली को लेकर भजनलाल सरकार का बड़ा ऐलान, अब मिलेगी 150 यूनिट फ्री बिजली

5 हजार से अधिक गांवों में बनेंगे अटल प्रगति पथ

हर विधानसभा में 10-10 करोड़ की राशि से नॉन-पैचेबल सड़कों के कार्य करवाए जाएंगे। मरुस्थलीय क्षेत्र में यह राशि 15-15 करोड़ रुपए प्रति विधानसभा दी जाएगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1600 बसावटों को डामर सड़कों से जोड़ा जाएगा। 5 हजार से अधिक गांवों में सीमेंट कंक्रीट से अटल प्रगति पथ बनेंगे। 500 करोड़ की लागत से 250 गांवों में यह काम अगले साल होंगे।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में बनेंगे 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे, 15 शहरों में रिंग रोड का ऐलान; जयपुर में सड़कों पर खर्च होंगे 250 करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो