scriptमहात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पर मदन दिलावर का बड़ा बयान, जानें क्या कहा? | Rajasthan Education Ministe Madan Dilawar Big Statement on Mahatma Gandhi English Medium School know what he said? | Patrika News
जयपुर

महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पर मदन दिलावर का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?

Madan Dilawar Big Statement : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के संचालन के सम्बन्ध में उचित निर्णय लेकर विद्यार्थियों के हित में कार्यवाही की जाएगी।

जयपुरFeb 25, 2025 / 10:13 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Education Ministe Madan Dilawar Big Statement on Mahatma Gandhi English Medium School know what he said?

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

Madan Dilawar Big Statement : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के संचालन के सम्बन्ध में उचित निर्णय लेकर विद्यार्थियों के हित में कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से मंत्रिमंडलीय उपसमिति का गठन किया गया है। समिति की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। विधायक ललित मीणा के प्रश्न पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि गत सरकार ने केवल नाम के लिए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोल दिए। न तो कक्षा-कक्षों की व्यवस्था की गई और न ही प्रशिक्षित अंग्रेजी माध्यम शिक्षक उपलब्ध करवाए गए।

संबंधित खबरें

विद्यार्थियों के हित में कार्यवाही की जाएगी, शिक्षा मंत्री का आश्वासन

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में गठित की गई मंत्रिमंडलीय उपसमिति की समय-समय पर बैठकें आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि समिति द्वारा निश्चित तौर पर शीघ्र ही इस दिशा में उचित निर्णय लेकर विद्यार्थियों के हित में कार्यवाही की जाएगी।

विधायक ललित मीणा के प्रश्न का दिया जवाब

इससे पहले विधायक ललित मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश में संचालित 134 स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल एवं 3737 महात्मा गांधी राजकीय (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालयों का ब्लॉकवार व जिलेवार विवरण सदन के पटल पर रखा।
यह भी पढ़ें

REET-2024 Exam : रेलवे का तोहफा, ढेहर के बालाजी स्टेशन से चलेगी रीट स्पेशल ट्रेन

सदन के पटल पर रखा ब्योरा

मदन दिलावर ने स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल व महात्मा गांधी राजकीय (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का कक्षावार संख्यात्मक विवरण सदन के पटल पर रखा। स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कू्लों में स्वीकृत, कार्यरत व रिक्त पदों एवं महात्मा गांधी विद्यालयों में हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम के कार्यरत शिक्षकों का जिलेवार संख्यात्मक विवरण भी उन्होंने सदन के पटल पर रखा।

Hindi News / Jaipur / महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पर मदन दिलावर का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?

ट्रेंडिंग वीडियो