खाद्य विभाग की बैठक
घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग, अवैध रीफिलिंग की रोकथाम को लेकर खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार की अध्यक्षता में ग्राहक दक्षता कल्याण फाउंडेशन और तेल कंपनियों के अधिकारियों की बैठक में यह जानकारी सामने आई। बैठक में यह भी सामने आया कि आइओसीएल अपने 75 फीसदी और बीपीसीएल और एचपीसीएल महज 40 प्रतिशत घरेलू गैस उपभोक्ताओं को ही ओटीपी से सिलेंडर की आपूर्ति कर रही है।REET-2024 Exam : रीट में बायोमेट्रिक-फेस रिेकग्निशन से होगा सत्यापन, एसओपी जारी
ओटीपी से ही घरेलू गैस सिलेंडर की डिलीवरी करें तेल कंपनियां
तेल कंपनियां ओटीपी से ही घरेलू गैस सिलेंडर की डिलीवरी करें तो घरेलू गैस सिलेंडर का दुरुपयोग और कालाबाजारी आसानी से रुक सकती है। हमने बिना ओटीपी के सिलेंडर डिलीवरी, अवैध रीफिलिंग से जुड़े तथ्य बैठक में रखे थे।नितिन सोलंकी, राष्ट्रीय अध्यक्ष-ग्राहक दक्षता कल्याण फाउंडेशन
Weather Update : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म, जानें 22-23-24-25 फरवरी को कैसा रहेगा मौसम
ये जारी किए नए निर्देश
1- तेल कंपनियों को महीने में दो बार ओटीपी से सिलेंडर डिलीवरी रिपोर्ट देनी होगी।2- डिलीवरी की रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी जाए।
3- उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाए।