तीन संभागों में बारिश का अलर्ट जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, उत्तरी ईरान और आसपास के क्षेत्र में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इसके प्रभाव से देश केद उत्तर पश्चिमी इलाकों के में मौसम में अगले 24 घंटे में बदलाव होने की संभावना है। कल से 1 मार्च के दौरान राजस्थान समेत पंजाब,हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। प्रदेश में जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में भी इस दौरान बारिश होने की संभावना है। जिसके असर से रात के तापमान में आंशिक गिरावट होने के आसार हैं। प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में दिन के अलावा रात में भी गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है।
कहां कितना न्यूनतम तापमान प्रदेश में बीती रात बीकानेर,बाड़मेर, जैसलमेर और फलोदी में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान रेकॉर्ड हुआ। बीकानेर 18.5,फलोदी 18.6, बाड़मेरइ 18.7 और जैसलमेर में 17.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआं राजधानी जयपुर में भी बीती रात पारा 16.8 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा लेकिन फिर भी मौसम में गर्माहट महसूस हुई। अजमेर 14.5, चित्तौड़गढ़ 12.0, चूरू 16.3, जोधपुर 15.6, कोटा 14.1, माउंटआबू 9.2, पिलानी 13.9, सीकर 15.0, श्रीगंगानगर 15.2 और उदयपुर में 12.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।