मौसम केंद्र का अलर्ट, बरसेंगे मेघ जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, उत्तरी ईरान और आसपास के क्षेत्र में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इसके प्रभाव से उत्तर पश्चिम भारत में मौसम में अगले 24 घंटे में बदलाव होने की संभावना है। 26 फरवरी से 1 मार्च के दौरान राजस्थान समेत पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। प्रदेश में जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में भी इस दौरान बारिश होने की संभावना है।
अलवर- सीकर सबसे सर्द बीती रात राजधानी जयपुर के तापमान में पारा एक डिग्री बढ़कर 14.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। शहर में आज हवा की रफ्तार थमी रही और आसमान साफ होने पर सूर्योदय के साथ ही धूप की तपन भी महसूस हुई हालांकि शहर में सुबह शाम में हल्की ठंडक अब भी महसूस हो रही है। बीती रात फलोदी 17.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे गर्म रहा। जबकि सीकर 9.0 और अलवर 9.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे सर्द शहर रहे।
बीती रात का तापमान बीती रात अजमेर 12.6, बाड़मतेर 16.4, भीलवाड़ा 11.5, बीकानेर 15.4, चित्तौड़गढ़ 12.7, चूय 13.0, जैसलमेर 16.6, जोधपुर 15.0, कोटा 14.0, पिलानी 11.5, श्रीगंगानगर 12.2 और उदयपुर में 13.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।