scriptTrain News : राजस्थान में आज हजारों रेल यात्रियों को होगी परेशानी, आठ घंटे देरी से चलेगी यह ट्रेन, इन ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित | Train News: Thousands of railway passengers will face trouble in Rajasthan today, this train will run eight hours late, operation of these trains affected | Patrika News
जयपुर

Train News : राजस्थान में आज हजारों रेल यात्रियों को होगी परेशानी, आठ घंटे देरी से चलेगी यह ट्रेन, इन ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित

उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न रेलमार्गों पर लिंक रैक की देरी के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है।

जयपुरFeb 19, 2025 / 09:33 am

Manish Chaturvedi

train-6
Indian Railway : उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न रेलमार्गों पर लिंक रैक की देरी के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। जिसकी वजह से हजारों यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस और सिरसा-तिलकब्रिज ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से रवाना होंगी।

संबंधित खबरें

अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस 8 घंटे 40 मिनट की देरी से चलेगी..

अजमेर से सियालदाह जाने वाली ट्रेन संख्या 12988 लगातार देरी से चल रही है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। आमतौर पर यह ट्रेन दो से तीन घंटे की देरी से चलती थी। लेकिन आज यह 8 घंटे 40 मिनट की देरी से रात 21:30 बजे रवाना होगी। जबकि इसका निर्धारित समय दोपहर 12:50 बजे था। इससे यात्रियों को घंटों प्लेटफॉर्म पर इंतजार करना पड़ेगा। जिससे स्टेशन पर भीड़ और अव्यवस्था की स्थिति बन सकती है।
सिरसा-तिलकब्रिज एक्सप्रेस भी 4 घंटे 25 मिनट देरी से चलेगी..

इसके अलावा ट्रेन संख्या 14086, सिरसा-तिलकब्रिज एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 2:50 बजे की बजाय 4 घंटे 25 मिनट की देरी से शाम 7:15 बजे रवाना होगी। इन दोनों ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों की आगे की यात्रा प्रभावित हो सकती है। खासकर उन यात्रियों को ज्यादा परेशानी होगी, जो कनेक्टिंग ट्रेनों पर निर्भर हैं।
रेलवे ने यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी..

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी ट्रेनों की स्थिति की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से लेते रहें। ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके। साथ ही रेलवे ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और किसी भी समस्या की स्थिति में रेलवे अधिकारियों से संपर्क करने की अपील की है।
महाकुंभ यात्रियों पर भी असर..

जयपुर रेलवे स्टेशन पहले से ही महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ से भरा हुआ है। ऐसे में इन ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों की दिक्कतें और बढ़ सकती हैं। कोलकाता, बिहार और झारखंड तक यात्रा करने वाले कई यात्री इस ट्रेन पर निर्भर रहते हैं। लेकिन इसके लगातार देरी से चलने के कारण उन्हें अपने शेड्यूल में बदलाव करना पड़ रहा है।

Hindi News / Jaipur / Train News : राजस्थान में आज हजारों रेल यात्रियों को होगी परेशानी, आठ घंटे देरी से चलेगी यह ट्रेन, इन ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित

ट्रेंडिंग वीडियो