scriptरामगंजमंडी-भोपाल रेल परियोजना : जल्द ही MP के खिलचीपुर तक दौड़ेगी ट्रेन, CRS मुंबई 20 फरवरी को करेंगे निरीक्षण | Ramganjmandi-Bhopal Rail Project Train Will Soon Run Till Khilchipur MP CRS Mumbai Will Inspect In 20th Feb | Patrika News
झालावाड़

रामगंजमंडी-भोपाल रेल परियोजना : जल्द ही MP के खिलचीपुर तक दौड़ेगी ट्रेन, CRS मुंबई 20 फरवरी को करेंगे निरीक्षण

पहले रामगंजमंडी से झालावाड़, फिर झालावाड़ से जूनाखेड़ा, उसके बाद अकलेरा और घाटोली। रामगंजमंडी से भोपाल रेलवे ट्रेक पर धीरे-धीरे ट्रेन का संचालन बढ़ रहा है। 20 फरवरी को निरीक्षण के बाद ट्रेन मध्यप्रदेश के खिलचीपुर तक जा सकेगी। झालावाड़ शहर के नजदीक आहू नदी की पुलिया से गुजरती ट्रेन का ड्रोन से लिया गया विहंगम दृश्य।

झालावाड़Feb 18, 2025 / 01:09 pm

Akshita Deora

फोटो : नंदकिशोर कश्यप, ड्रोन सहयोग : बिट्टू जोशी

Indian Railway: घाटोली के बाद अब जल्द ही मध्यप्रदेश के खिलचीपुर तक ट्रेन दौड़ती नजर आएगी। नयागांव तक काम व निरीक्षण पूरा होने के बाद ट्रेन का संचालन करने की तैयारी की जा रही है, वहीं नयागांव से आगे खिलचीपुर करीब 20 किलोमीटर के ट्रेक का काम पूरा हो चुका है।
अभी झालावाड़ जिले के आखिरी स्टेशन नयागांव तक निरीक्षण हो चुका है। अभी ट्रेन घाटोली तक ही चल रही है। अब नयागांव से खिलचीपुर सेक्शन का 20 फरवरी को मुम्बई के रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) की ओर से निरीक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही स्वीकृति मिलने पर रेलमार्ग पर खिचलीपुर तक ट्रेन का संचालन किया जा सकेगा। नयांगाव से खिलचीपुर के बीच दो और स्टेशन भोजपुर व देवर आएंगे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान को मिलेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, सिर्फ 6.20 घंटे में पूरा होगा बीकानेर से दिल्ली का सफर

कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने बताया कि नयागांव-खिलचीपुर सेक्शन का कमीशनिंग के लिए मध्य क्षेत्र मुम्बई के रेल संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण 20 फरवरी को निश्चित किया गया है। इसकी पूर्व तैयारियों के तहत नई रेल लाइन घाटोली से खिलचीपुर सेक्शन में मेटेरियल ट्रेन व लोको निरीक्षण ट्रेन का अवागमन चालू रहेगा।

ब्लॉक के कारण गंगापुर सिटी-अजमेर डेमू दो ट्रिप आंशिक निरस्त

कोटा रेल मंडल के गंगापुर सिटी-मथुरा रेलखण्ड पर गंगापुर सिटी-छोटी उदई स्टेशनों के मध्य समपार फाटक संख्या 179 पर रोड ओवर ब्रिज गर्डर लॉन्चिंग के कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके चलते गंगापुर सिटी-अजमेर-गंगापुर के बीच चलने वाली डेमू दो ट्रिप बामनवास-गंगापुर सिटी के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
यह भी पढ़ें

रेलवे ट्रैक पर 2 हिस्सों में पड़ा था कोटा के कोचिंग स्टूडेंट का शव, बिहार से रवाना हुए परिजन, 1 साल पहले आया था NEET की तैयारी करने

कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 79601 अजमेर-गंगापुर सिटी डेमू एवं वापसी में गाड़ी संख्या 79602 गंगापुर-सिटी डेमू 21 और 22 फरवरी को दोनों दिशाओं में बामनवास-गंगापुर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी यानी यह डेमू गाड़ी उक्त दो ट्रिप अजमेर-बामनवास तक के स्टेशनों के बीच संचालित होगी।

Hindi News / Jhalawar / रामगंजमंडी-भोपाल रेल परियोजना : जल्द ही MP के खिलचीपुर तक दौड़ेगी ट्रेन, CRS मुंबई 20 फरवरी को करेंगे निरीक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो