scriptWeather Update : राजस्थान में कल से बदलेगा मौसम, नया पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव, 6 संभाग में होगी बारिश | Weather Update Weather Change Tomorrow New Western Disturbance Active Rajasthan 6 Divisions Rain | Patrika News
जयपुर

Weather Update : राजस्थान में कल से बदलेगा मौसम, नया पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव, 6 संभाग में होगी बारिश

Weather Update : मौसम विभाग का नया Prediction है कि राजस्थान में कल से मौसम बदल जाएगा। नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। जिस वजह से राजस्थान के 6 संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है।

जयपुरFeb 01, 2025 / 06:51 am

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update Weather Change Tomorrow New Western Disturbance Active Rajasthan 6 Divisions Rain
Weather Update : जनवरी खत्म होने के साथ ही राजस्थान के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। मौसम विभाग का नया Prediction है कि राजस्थान में कल रविवार से मौसम बदल जाएगा। एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। जिस वजह से राजस्थान के 6 संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 3 से 4 फरवरी के दौरान एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है। उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है।

पश्चिमी विक्षोभ के असर से बढ़ेगा तापमान

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आगामी सात दिनों में सर्दी का असर बरकरार रहेगा। पहले हफ्ते में प्रदेश के कई हिस्सों में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बूंदाबांदी के आसार रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार रविवार तक एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक असर प्रदेश पर देखने को मिलेगा। इसके असर से 48 घंटे में तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

प्रदेश में डूंगरपुर रहा सबसे गर्म

शुक्रवार को बीते 24 घंटे में प्रदेश में मौसम का मिजाज ज्यादातर शुष्क रहा। दिन में मौसम गर्म और रात में सर्द हो गया है। दिन में तेज धूप गर्मी का एहसास करा रही है, वहीं रात में सर्द हवा सर्दी का प्रकोप बढ़ा रही हैं। सबसे अधिक तापमान डूंगरपुर का 29.8 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंटआबू का छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर का अधिकतम तापमान 27.2 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : राजस्थान में कल से बदलेगा मौसम, नया पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव, 6 संभाग में होगी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो