सरकार का यह कदम महिलाओं को निवेश के लिए प्रोत्साहित करने और उनके नाम पर संपत्ति खरीदने की प्रवृत्ति को बढ़ाने के लिए उठाया गया है। आमतौर पर संपत्ति खरीदते समय महिलाओं का नाम पीछे रह जाता था, लेकिन अब इस छूट से अधिक परिवार महिलाओं को सह-स्वामी बनाकर संपत्ति खरीदने के लिए प्रेरित होंगे।
संयुक्त स्वामित्व के लिए किफायती विकल्प
इसके अलावा यह राहत उन महिलाओं के लिए भी मददगार साबित होगी जो अपने नाम से संपत्ति लेने की इच्छुक हैं। क्योंकि संयुक्त स्वामित्व में उनके लिए यह एक किफायती विकल्प होगा। राजस्थान सरकार के इस फैसले को महिलाओं के आर्थिक अधिकारों को मजबूती देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।
एक मुश्त लीज राशि जमा करने पर पेनल्टी में 100 प्रतिशत की छूट
भूखंड की एक मुश्त लीज राशि जमा करने पर पेनल्टी में 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। नगरीय क्षेत्रों में लीज राशि 30 सितंबर तक जमा करवाने पर ब्याज पेनल्टी में छूट मिलेगी। इसके अलावा परिवार के सदस्यों के पक्ष में पॉवर ऑफ अटोर्नी पर स्टाम्प ड्यूटी में छूट का लाभ माता-पिता, भाई-बहन, बेटा-बेटी, पोता-पोती, पति-पत्नी के साथ-साथ पुत्र वधू, नाती और नातिन को भी दिया जाएगा।